scorecardresearch
 

'हाउसफुल 5' ने दमदार कलेक्शन के साथ पास किया मंडे टेस्ट, 4 दिन में लगाई सेंचुरी, डबल सेंचुरी के लिए रेडी

बॉलीवुड के लिए इस साल का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन लेकर आई 'हाउसफुल 5' का असली टेस्ट हफ्ते के पहले वर्किंग डे यानी मंडे को होना था. अब फिल्म के मंडे टेस्ट का रिपोर्ट कार्ड आ गया है और अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़े टोटल के लिए तैयार नजर आ रही है.

Advertisement
X
'हाउसफुल 5' ने 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर लगाईं सेंचुरी
'हाउसफुल 5' ने 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर लगाईं सेंचुरी

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' ने जोरदार वीकेंड कलेक्शन के साथ थिएटर्स में ओपनिंग की और सभी को सरप्राइज कर दिया. पहले ही दिन से उम्मीदों से भी ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म ने पूरे वीकेंड थिएटर्स में जैसी भीड़ जुटाई उसका असर फिल्म के कलेक्शन पर खूब नजर आया. 

Advertisement

बॉलीवुड के लिए इस साल का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन लेकर आई 'हाउसफुल 5' का असली टेस्ट हफ्ते के पहले वर्किंग डे यानी मंडे को होना था. अब फिल्म के मंडे टेस्ट का रिपोर्ट कार्ड आ गया है और अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़े टोटल के लिए तैयार नजर आ रही है. 

'हाउसफुल 5' ने 4 दिन में लगाई सेंचुरी 
अक्षय की फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. शनिवार को शानदार जंप के साथ 32.38 करोड़ और रविवार को 35 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ 'हाउसफुल 5' ने दमदार वीकेंड कलेक्शन दर्ज किया. फिल्म का फर्स्ट वीकेंड टोटल 91.83 करोड़ रुपये रहा. 

अब ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले मंडे को 14 करोड़ रुपये के करीब कमाई की है. शुक्रवार के हिसाब से देखें तो सोमवार को फिल्म की कमाई में आई गिरावट पूरे 50% भी नहीं है. यानी 'हाउसफुल 5' ने वीकेंड के मुकाबले पहले वर्किंग डे को भी दमदार कमाई बरकरार रखी है. मंडे कलेक्शन के साथ 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है ये अक्षय कुमार की 18वीं फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. 

Advertisement

200 करोड़ पार जाने के लिए तैयार फिल्म
4 दिन में 105 करोड़ का टोटल नेट कलेक्शन बताता है कि एक हफ्ते में ये फिल्म लगभग 130 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच जाएगी. दूसरे वीकेंड के जंप को ध्यान रखते हुए देखें तो 'हाउसफुल 5' दो हफ्ते में लगभग 200 करोड़ रुपये का लैंडमार्क  पार कर सकती है. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'हाउसफुल 5' का प्रोडक्शन बजट 225 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म को एक दमदार कामयाबी के लिए कम से कम 300 करोड़ के लैंडमार्क तक जाना होगा. अभी के ट्रेंड के हिसाब से अक्षय की फिल्म 200 करोड़ कमाने के लिए तो तैयार नजर आ ही रही है. अब देखना ये है कि बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5', 300 करोड़ तक जा पाती है या नहीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement