scorecardresearch
 

बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' दूसरे वीकेंड में हुई स्लो, आमिर की फिल्म से भी है खतरा

'हाउसफुल 5' थिएटर्स में अपना दूसरा वीकेंड भी बिता चुकी है और अब इस फिल्म के लिए आगे की कहानी थोड़ी मुश्किल भरी नजर आ रही है. पहले वीकेंड में दमदार कमाई के बाद वर्किंग डेज में फिल्म की कमाई लगातार थोड़ी-थोड़ी गिरती रही. आइए बताते हैं कि 'हाउसफुल 5'का भविष्य कैसा नजर आ रहा है.

Advertisement
X
'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर पड़ी स्लो, आमिर खान की फिल्म से है खतरा
'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर पड़ी स्लो, आमिर खान की फिल्म से है खतरा

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने जिस दमदार तरीके से थिएटर्स में एंट्री की थी, उससे लगा था कि ये फिल्म थिएटर्स में लंबा चलने वाली है. पहले वीकेंड में ही फिल्म को जमकर दर्शक भी मिले जिसका असर वीकेंड कलेक्शन पर नजर आया. 'हाउसफुल 5' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन इस साल बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड में भी काफी ऊपर दर्ज हुआ. 

'हाउसफुल 5' थिएटर्स में अपना दूसरा वीकेंड भी बिता चुकी है और अब इस फिल्म के लिए आगे की कहानी थोड़ी मुश्किल भरी नजर आ रही है. पहले वीकेंड में दमदार कमाई के बाद वर्किंग डेज में फिल्म की कमाई लगातार थोड़ी-थोड़ी गिरती रही. इसलिए दूसरे वीकेंड में इससे तगड़े जंप के साथ एक जोरदार कलेक्शन की उम्मीद थी. आइए बताते हैं कि दूसरे वीकेंड में 'हाउसफुल 5' के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ. 

'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'हाउसफुल 5' का सेकंड वीकेंड कलेक्शन 
पहले वीकेंड में 91 करोड़ से ज्यादा वीकेंड कलेक्शन करने वाली हाउसफुल 5 ने वर्किंग डेज की शुरुआत दमदार तरीके से की थी. सोमवार-मंगलवार को इसका कलेक्शन 12 करोड़ की रेंज में रहा लेकिन शुक्रवार तक आते आते ये 6 करोड़ की रेंज में पहुंच गई. ऐसे में शनिवार को फिल्म का 10 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करना, आंकड़ों के हिसाब से तो बड़ा जंप नजर आया. मगर इस जंप से फिल्म के टोटल को बहुत बड़ा फायदा नहीं पहुंच रहा. 

Advertisement

अब ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि रविवार को 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है. फिल्म के दूसरे वीकेंड की कमाई 28 करोड़ के करीब रही है. यानी पहले वीकेंड के मुकाबले फिल्म की कमाई में ऑलमोस्ट 70% की गिरावट आई है. इस वीकेंड के बाद 'हाउसफुल 5' का टोटल कलेक्शन करीब 162 करोड़ रुपये हो गया है. 

अक्षय के करियर की सबसे बड़ी फिल्में 
2019 में आई 'गुड न्यूज' अभी तक अक्षय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 205 करोड़ रुपये कमाए थे. उनकी टॉप 5 फिल्मों में सबसे आखिरी '2.0' (2018) है जिसका नेट कलेक्शन 189 करोड़ था. इस लिस्ट के बाहर देखें तो 'हाउसफुल 5' ने 154 करोड़ कमाने वाली 'केसरी' (2019) को पीछे छोड़ दिया है और अब अक्षय के करियर की छठी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.  

अक्षय की लेटेस्ट फिल्म को 225 करोड़ रुपये के बजट के साथ बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है. लेकिन ये फिल्म अपने रिपोर्टेड बजट के मुकाबले अभी काफी पीछे है. 200 करोड़ का माइलस्टोन पार करने के लिए भी 'हाउसफुल 5' को 38 करोड़ रुपये की जरूरत है. 

पिछले सोमवार से शुक्रवार तक 'हाउसफुल 5' ने 48 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का ट्रेंड कहता है कि इस बार इन 5 दिनों में कमाई इसके मुकाबले लगभग आधी हो सकती है. यानी आने वाले शुक्रवार तक 'हाउसफुल 5' का 200 करोड़ तक पहुंच पाना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि, आने वाले हफ्तों में ये अक्षय की सबसे बड़े कलेक्शन वाली फिल्म बन सकती है.

Advertisement

अक्षय की मुश्किल बढ़ा देंगे आमिर 
शुक्रवार को आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म के लिए फिल्म लवर्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आमिर का 3 साल बाद कमबैक करना तो 'सितारे जमीन पर' का एक्स-फैक्टर है ही, साथ ही सीक्वल होना भी इसे फायदा पहुंचाएगा. शुक्रवार को आमिर की फिल्म रिलीज होने के बाद 'हाउसफुल 5' के लिए बॉक्स ऑफिस का सफर और भी मुश्किल हो जाएगा. 

फिर भी अगर अक्षय की फिल्म टिके रहने में कामयाब हुई तो ये बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट के बराबर यानी 225 करोड़ कमाने के लिए स्ट्रगल करती नजर आएगी. बॉक्स ऑफिस पर एक ठीकठाक सॉलिड कलेक्शन के लिए 'हाउसफुल 5' को कम से कम 250 करोड़ कमाने की जरूरत थी. मगर दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई देखने के बाद ये आंकड़ा अब बहुत ज्यादा दूर नजर आ रहा है. यानी 'हाउसफुल 5' अगर अक्षय की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई, तब भी ये एक हिट फिल्म तो नहीं ही कही जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement