आमिर खान की कमबैक फिल्म 'सितारे जमीन पर' लगातार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. इसका ट्रेलर देखने के बाद लोगों को कहानी से उम्मीदें तो जगी थीं, मगर फिल्म जनता को इतनी पसंद आएगी ये अनुमान शायद किसी ने नहीं लगाया था. दमदार कंटेंट वाली फिल्में लेकर आते रहे आमिर 'सितारे जमीन पर' में एक बार फिर कॉमेडी के साथ दमदार सोशल मैसेज देने में कामयाब हो रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर इसके दूसरी तरफ एक कहानी बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' के साथ भी चल रही है. बड़े बजट में बनी इस अक्षय कुमार स्टारर फिल्म का थिएटर्स में ये तीसरा हफ्ता है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉरमेंस जिस तरह गिर रही है, वो एक अच्छा संकेत नहीं है.
स्ट्रगल कर रही 'हाउसफुल 5'
रिपोर्ट्स के हिसाब से 225 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'हाउसफुल 5' बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और जैकलीन फर्नांडिस जैसे बड़े नामों से भरी स्टारकास्ट भी है. पहले वीकेंड में 90 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली 'हाउसफुल 5', जिस तरह स्लो पड़ती जा रही है, वो बॉक्स ऑफिस के लिए एक टेंशन की बात है.
पहले हफ्ते में 'हाउसफुल 5' ने 133 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. लेकिन दूसरे ही हफ्ते में, सामने कोई बड़ी रिलीज ना होने के बावजूद ये फिल्म सिर्फ 43 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई. यानी एक ही हफ्ते में फिल्म की कमाई एक तिहाई से ज्यादा कम हो गई.
अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि बीते वीकेंड 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 8 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. जबकि सोमवार को इसने 1 करोड़ रुपये से थोड़ी ही ज्यादा कमाई की है. अक्षय की फिल्म को तीसरा हफ्ता पूरा होने में अब 3 दिन बचे हैं और इस फिल्म की कमाई का ट्रेंड देखते हुए कहा जा सकता है कि 3 दिनों में ये 3 करोड़ तक ही कमाई कर सकती है. ऐसे में 3 हफ्ते बाद भी 'हाउसफुल 5' की कुल कमाई 190 करोड़ से ज्यादा नहीं पहुंच पाएगी. जबकि इस फिल्म का बजट 225 करोड़ है.
सीधा अनुमान ये है कि 'हाउसफुल 5' अपनी रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट के बराबर कलेक्शन नहीं कर पाएगी. मेकर्स ने इस फिल्म के लिए ओटीटी डील्स और बाकी राइट्स का सौदा कर ही दिया है. इसलिए पूरा चांस है कि बॉक्स ऑफिस की कमाई जोड़ने के बाद 'हाउसफुल 5' मेकर्स के लिए फायदा ही लेकर आए. लेकिन सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म का थिएटर्स यानी बॉक्स ऑफिस को अपने बजट के बराबर भी बिजनेस ना दे पाना, थिएट्रिकल बिजनेस के लिए अच्छा संकेत तो नहीं ही कहा जा सकता.
थिएटर्स के लिए 'सितारे जमीन पर' बनी फायदे का सौदा
आमिर खान ने अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को ओटीटी पर रिलीज करने से मना कर दिया था. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म पहले 4 दिन में 65 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी है. गुरुवार को पहला हफ्ता पूरा होने तक इस फिल्म का कलेक्शन 85 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि 'सितारे जमीन पर' का रिपोर्टेड बजट 80 करोड़ रुपये है.
दिलचस्प ये है कि आमिर खान की फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ बौद्धिक रूप से अक्षम लोगों के प्रति संवेदनशीलता का मैसेज भी दमदार तरीके से देती है. ये उस तरह की फिल्म है जिसे साफ-सुथरा फैमिली एंटरटेनमेंट कहा जाता है. जबकि 'हाउसफुल 5' कॉमेडी होने के बावजूद 'फैमिली एंटरटेनमेंट' की कैटेगरी में तो नहीं रखी जा सकती.