दिल्ली-NCR में हवा आज भी खराब है. नोएडा में AQI पहुंचा 700 के पार हो गया है. दिल्ली-एनसीआर की हवा आज भी बेहद खराब बनी हुई है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 700 के पार पहुंच गया. दिल्ली के पटपड़गंज में एक्यूआई 565, ओखला में एक्यूआई 533, आरके पुरम में एक्यूआई 426 और मंदिर मार्ग में एक्यूआई 522 रिकॉर्ड किया गया....वहीं दूसरी ओर आज दिल्ली में ऑड ईवन सिस्टम से छूट है. ये छूट गुरुपर्व के मौके पर दी गई है. सिख समुदाय ने दिल्ली सरकार से अपील की थी कि गुरुनानक जयंती के मौके पर दो दिन की छूट दी जाए. कुछ दिन की राहत के बाद राजधानी की हवा फिर से जहरीली होने लगी है. सोमवार की तरह मंगलवार को को कई इलाकों में एक्यूआई सुबह से ही 500 के पार जा पहुंचा. दिल्ली एनसीआर में सुबह की धुंधली शुरुआत हुई. स्मॉग की चादर ने इंडिया गेट को तो मानों अपने आगोश में ही ले लिया. पिछले दिनों प्रदूषण कम होने पर जो लोग इंडिया गेट घूमने आए, उन्हें निराश होना पड़ा. सैलानियों को खुली हवा में सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन का सामना करना पड़ा.
With the Delhi government announcing two day relaxation of the odd even scheme in wake of Guru Nanak Jayanti, the air quality level across Delhi-NCR deteriorated to severe level and beyond in almost all areas, except JLN Stadium, on Tuesday. The government's Air Quality Index (AQI) data says major pollutants, PM 2.5 and PM 10, were recorded at 456 (severe) and 287 (poor), respectively, in Lodhi Road area on Tuesday morning.