सीबीआई की एसआईटी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी है. लेकिन इसी बीच नशे और ड्रग्स का बड़ा एंगल भी सामने आया है. जिसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB की टीम कर रही है. इसी मामले का खुलास करने के लिए केंद्र सरकार ने एक बेहद तेज तर्रार आईपीएस अफसर को एनसीबी में भेजा है, जिनका नाम समीर वानखेड़े है. इस अफसर के जांच में आने से बॉलीवुड के कई लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं. देखें कौन हैं अफसर समीर वानखेडे.
The mysterious death case of Bollywood actor Sushant Singh Rajput is currently being probed by the top investigating agency of the country - the Central Bureau of Investigation (CBI). The drug angle in the case in being handled by the Narcotics Control Bureau (NCB). A top IPS officer Sameer Wankhede has been deputed to probe the drug angle in Sushant case.