scorecardresearch
 

तमिलनाडुः मुथूट फाइनेंस से 25 किलो सोना लूटा, कीमत 7.5 करोड़ रुपये

तमिलनाडु के कृष्णगिरी जिले के औद्योगिक शहर होसुर में लूटपाट का मामला सामने आया है. होसुर में मुथूट फाइनेंस की एक शाखा से शुक्रवार को 7.5 करोड़ रुपये के 25 किलो सोने के गहने और 96,000 रुपये नकद लूट लिए गए.

Advertisement
X
7.5 करोड़ के 25 किलो सोने की लूट
7.5 करोड़ के 25 किलो सोने की लूट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होसुर में 25 किलो सोने की लूट
  • 7.5 करोड़ के थे सोने के गहने
  • 96,000 रुपये कैश भी लूटा

तमिलनाडु के कृष्णगिरी जिले के होसुर में लूटपाट का मामला सामने आया है. औद्योगिक शहर होसुर में मुथूट फाइनेंस की एक शाखा से शुक्रवार को 7.5 करोड़ रुपये के 25 किलो सोने के गहने और 96,000 रुपये नकद लूट लिए गए. 

नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर इस लूट को अंजाम दिया. कुछ लुटेरों ने हेलमेट भी पहन रखे थे. बदमाशों ने लॉकर में पड़े गहने और नकदी लूट ले गए. लुटेरों ने इस डकैती को उस समय अंजाम दिया जब मुथूट फाइनेंस की शाखा शुक्रवार सुबह 9.30 बजे खुली.

पुलिस के मुताबिक फाइनेंस कंपनी की शाखा खुलने के कुछ मिनट बाद ही लुटेरों ने धावा बोल दिया और जब तक कि कोई कुछ समझ पाता, बदमाशों ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों की कनपटी पर बंदूक रख लॉकर खोल दिए. लुटेरे लॉकर में रखे नकदी और सोने के गहने लूट कर फरार हो गए. 

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस ने बताया कि लुटेर लूट के बाद नकदी और गहने लेकर तेजी से फरार हो गए. फिलहाल, होसुर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement