scorecardresearch
 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मर्डर करने वाले रेपिस्ट को सजा-ए-मौत

मुंबई में सॉफ्टवेयर इंजीनयर ईस्टर अनुहया की इज्जत लूटकर हत्या करने के दोषी चंद्रभान सुदम सनप को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. मुंबई की सेशन कोर्ट ने यहां पांच जनवरी, 2014 को आंध्र प्रदेश की युवती के साथ लूट, रेप और हत्या के मामले में चंद्रभान को दोषी ठहराया था.

Advertisement
X
दोषी चंद्रभान सुदम सनप को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई
दोषी चंद्रभान सुदम सनप को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई

मुंबई में सॉफ्टवेयर इंजीनयर ईस्टर अनुहया की इज्जत लूटकर हत्या करने के दोषी चंद्रभान सुदम सनप को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. मुंबई की सेशन कोर्ट ने यहां पांच जनवरी, 2014 को आंध्र प्रदेश की युवती के साथ लूट, रेप और हत्या के मामले में चंद्रभान को दोषी ठहराया था.

स्पेशल जज वरुशाली जोशी ने चंद्रभान को मौत की सजा सुनाते हुए माना कि यह रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस है. सजा पर अनुहया के रिश्तेदार अरुण कुमार ने इस फैसले पर खुशी जताई है. पीड़िता के पिता जोनाथन प्रसाद और भाई थॉमस नोबल ने फैसले का स्वागत किया है.

अभियोजन पक्ष ने यह कहते हुए सनप के लिए मौत की सजा की मांग की थी कि नरमी बरते जाने से गलत संकेत जाएगा. पीड़िता के माता-पिता और समाज को यह महसूस नहीं होगा कि न्याय हुआ है. बचाव पक्ष ने कहा कि जेल में दोषी सुधार की प्रक्रिया से गुजरा है.

कोर्ट ने अभियोजन पक्ष से सहमत होते हुए ड्राइवर चंद्रभान (29) को आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 376 (रेप) और 201 (सबूत मिटाने की कोशिश) के तहत दोषी करार दिया. इस दौरान 39 गवाहों ने गवाही दी. पीड़िता टीसीएस असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थी.

Advertisement
Advertisement