scorecardresearch
 

Best Multibagger Stock: इस स्टॉक का धमाल, 6 महीने में दिया 15,000% से ज्यादा रिटर्न

SEL Manufacturing Stock Price: SEL Manufacturing का शेयर इस समय 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200 दिन के मुविंग एवरेज से ऊपर है. 

Advertisement
X
SEL Manufacturing के शेयरों ने निवेशकों को बनाया अमीर
SEL Manufacturing के शेयरों ने निवेशकों को बनाया अमीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 महीने पहले 5 रुपये था शेयर भाव
  • शेयर पर लगातार लग रहा अपर सर्किट

Best Multibagger Stock: इस साल अब तक 10 रुपये से कम के भी कई स्टॉक मल्टीबैगर (Multibagger) बनकर उभरे हैं. इनमें एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी (SEL Manufacturing Company) का स्टॉक शामिल है. BSE पर 28 अक्टूबर 2021 को इस स्टॉक का मूल्य 5.01 रुपये पर था. 21 अप्रैल को इस स्टॉक का मूल्य बढ़कर 804.40 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह इस स्टॉक में पिछले 6 माह में 15,955.89% फीसदी का उछाल आ चुका है.

एक लाख के बने 1.6 करोड़

अगर किसी व्यक्ति ने SEL Manufacturing के शेयर में 6 महीने पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे होल्ड किया होगा तो उस इंवेस्टमेंट की कीमत अब बढ़कर 1.6 करोड़ रुपये हो गई होगी. 

आज भी लगा अपर सर्किट

गुरुवार (21 अप्रैल) को स्टॉक मार्केट बंद होने के समय SEL Manufacturing के स्टॉक का भाव 804.40 रुपये रुपये पर रहा था. बुधवार को इस शेयर की कीमत और पांच फीसदी चढ़कर 766.10 रुपये पर पहुंच गई. इस तरह बुधवार को इस स्टॉक में एक बार फिर अपर सर्किट लगा.    

52 हफ्ते के हाई पर स्टॉक का भाव

SEL Manufacturing के स्टॉक का भाव गुरुवार को 804.40 रुपये तक पहुंच गया. यह इस स्टॉक का 52-वीक का हाई है. इस शेयर की कीमत 28 अक्टूबर, 2021 को 5.01 रुपये थी. हालांकि इस स्टॉक का 52-वीक का सबसे निचला स्तर 4.78 रुपये रहा है.

Advertisement

एक हफ्ते में 21.53% चढ़ा स्टॉक

SEL Manufacturing का स्टॉक 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200 दिन के मुविंग एवरेज से ऊपर है. इस स्टॉक में पिछले एक महीने में 140.44 फीसदी और एक सप्ताह में 21.53 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement