1 July 2022 से देश की आम जनता को कई नए बदलावों से रूबरू होना पड़ेगा. एक ओर क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के ट्रांजैक्शन पर एक फीसदी टीडीएस (TDS) का नियम लागू होगा, तो दूसरी ओर (Air Conditioner) खरीदने के लिए अब ज्यादा खर्च करना होगा.
Aadhaar-Pan Link: 30 जून के बाद आधार से पैन लिंक करवाने के लिए डबल जुर्माना (Double Fine) भरना पड़ेगा. इसलिए अगर आपने अभी तक ये काम नहीं पूरा किया है, तो जल्द से जल्द निपटा लें.
Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस द्वारा कई तरह की सेविंग स्कीम्स चलाई जाती हैं. पोस्ट ऑफिस में पैसे लगाना रिस्क-फ्री माना जाता है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग इसकी स्कीम्स में पैसा लगाते हैं. आप भी इस स्कीम में पैसा लगाकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
Fastag Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों अपलोड किए जा रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि FASTag को स्कैन करके इसमें जमा राशि को निकाला जा सकता है, लेकिन इस तरह के वीडियोज को NPCI ने आधारहीन करार दिया है.
Business Idea: कोरोना काल में कार्टन मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है और इसके चलते कार्टन का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. इसे बनाने में मुख्य रूप से क्राफ्ट पेपर का उपयोग होता है. यह मुनाफा देने वाला बिजनेस साबित हो सकता है और इससे लाखों में कमाई की जा सकती है.
क्रेडिट कार्ड को लेकर 1 जुलाई से कई नियम बदलने जा रहे हैं. इसे लेकर बनाई गई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नई गाइडलाइंस अगले महीने से लागू हो जाएंगी.
Mustard Oil Price: लगातार दूसरे सप्ताह सरसों तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले सप्ताह खाने का तेल बेचने वाली कंपनी अडानी विल्मर और सहकारी संस्था मदर डेयरी ने भी सरसों तेल की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया था.
7th pay commission HRA Hike: जुलाई के महीने में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को सरकार गिफ्ट दे सकती है. इसके अलावा सरकार जल्द ही कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस (HRA Hike) भी बढ़ा सकती है.
भारत के बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई की हिस्सेदारी 23% से अधिक है. देशभर में इसकी 22 हजार से अधिक शाखाएं हैं, वहीं इसके पास 62,000 से ज्यादा एटीएम मशीन का नेटवर्क है.
7th Pay Commission: सरकार अगले महीने अपने लाखों कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है. कहा जा रहा है कि डीए में बढ़ोतरी लगभग तय है. इसके अलावा दो और प्लान पर सरकार काम कर रही है.
Ujjwala Yojana Subsidy: रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (LPG Subsidy) का लाभ सभी को नहीं मिल रहा है. सरकार ने साफ कर दिया है कि उज्ज्वला स्कीम के तहत लिए गए कनेक्शन पर ही LPG पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की इस पॉलिसी में निवेश कर आप बड़ी रकम प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आपको कई तरह के बेनिफिट भी मिलते हैं. अगर आप LIC में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये स्कीम बेहतर साबित हो सकती है.
अमेरिका के गृह मंत्रालय (Department of Homeland) ने एच-1बी वीजा नियमों (H-1B Visa Rules) में कई बदलाव करने के प्रस्ताव रखे हैं. ये उसके 2023 के रेग्युलेटरी एजेंडा का हिस्सा है.
7th Pay Commission: केंद्र सरकार अगले महीने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. सरकार कर्मचारियों के बकाया डीए का भुगतान कर सकती है और एकमुश्त बड़ी रकम उनके खाते में डाल सकती है.
LIC Dhan Rekha Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की स्कीम चलाती है. अगर आप भी एलआईसी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो धन रेखा पॉलिसी में कर सकते हैं. इस स्कीम में महिलाओं को खास ऑफर मिलता है.
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के डीए में जल्द ही बढ़ोतरी हो सकती है. लाखों कर्मचारी अपनी सैलरी में होने वाली बढ़ोतरी के इंतजार में हैं. कहा जा रहा है कि सरकार जुलाई में डीए को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है.
SGB Scheme: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बार गोल्ड सब्सक्रिप्शन की कीमत 5091 रुपये प्रति ग्राम तय की है. हर बार की तरह इस बार भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को बॉन्ड की तय कीमत पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जाएगी.
अगले साल के अंत तक विभाजन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. Kellogg ने बताया कि ये तीनों कंपनियां स्नैक्स, सेरेलेक और प्लांट आधारित फूड पर अब अलग-अलग फोकस करेंगी. इनका नाम बाद में तय किया जाएगा.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन आनंद पॉलिसी में आप निवेश कर बड़ी रकम पा सकते हैं. इस स्कीम पर आपको कई तरह के राइडर्स भी मिलते हैं. आप छोटी बचत करके अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं.
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी पर जल्द ही बड़ा ऐलान हो सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार मार्च के बाद जुलाई में भी डीए में इजाफा करेगी. मार्च में सरकार ने 3 फीसदी डीए बढ़ाया था.
एसी के मामले में देखें तो हर दो साल में इसकी एनर्जी रेटिंग में बदलाव किया जाता है. इस बार यह बदलाव अगले महीने से लागू होने वाले हैं. साफ लहजे में इसे ऐसे समझें कि अभी जो एसी फाइव स्टार हैं, नई व्यवस्था के लागू होने के बाद वे 4 स्टार हो जाएंगे.