scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

नौकरी के मौके और नकद इनाम, ये हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें

नौकरी के मौके और नकद इनाम, ये हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें
  • 1/10
इस पूरे हफ्ते कर्नाटक चुनाव सुर्ख़ियों में बना रहा. इस चुनाव की सरगर्मी के बीच आपके लिए कुछ अच्छी खबरें भी आईं. इन अच्छी खबरों में  बैंक से लेकर नौकरी तक की खबरें शामिल हैं. आगे जानें ऐसी ही 5 खबरों के बारे में.
नौकरी के मौके और नकद इनाम, ये हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें
  • 2/10
सस्ते में व‍िदेश का सफर:
अभी तक आपने घरेलू स्तर पर सस्ते हवाई सफर के कई ऑफर देखे होंगे. लेकिन इन ऑफर के बीच एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का धमाकेदार ऑफर पेश किया जा रहा है. इस ऑफर के जरिये आप सिर्फ 13,500 रुपये में नई दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए टिकट खरीद सकेंगे.
नौकरी के मौके और नकद इनाम, ये हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें
  • 3/10
नई दिल्ली से न्यूयॉर्क पहुंचने के लिए आपको 50 हजार रुपये (एयर इंडिया वेबसाइट पर 21 मई का किराया) से ज्यादा का खर्च करना पड़ सकता है, लेक‍िन जल्द ही यह खर्चा सिर्फ  13,500 रुपये हो जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Advertisement
नौकरी के मौके और नकद इनाम, ये हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें
  • 4/10
बैंक‍िंग सेवाओं पर GST:
एटीएम से पैसे निकालने और अन्य बैंक‍िंग सेवाएं महंगी होने की आपकी चिंता खत्म हो सकती है. बैंक की तरफ से आपको दी जाने वाली कई सेवाएं जीएसटी के दायरे से बाहर रह सकती हैं.
नौकरी के मौके और नकद इनाम, ये हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें
  • 5/10
बैंक की तरफ से चेक बुक जारी किया जाना और एटीएम से पैसे निकालने जैसी कई सुविधाओं को जीएसटी से बाहर रखा जा सकता है. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अध‍िकारी ने यह बात कही है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें .
नौकरी के मौके और नकद इनाम, ये हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें
  • 6/10
15 हजार जीतने का मौका:
अगर आपको पेंटिंग करने का शौक है, तो आपके पास 15 हजार रुपये जीतने का मौका है. दरअसल मोदी सरकार ने एक पेंटिंग कॉम्प‍िटीशन का आयोजन किया है. इसमें आपको पेंटिंग बनानी है. अगर आपकी पेंट‍िंग सबसे बेहतर साबित होती है, तो आप 15 हजार रुपये तक जीत सकते हैं.
नौकरी के मौके और नकद इनाम, ये हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें
  • 7/10
राष्ट्रीय मानवाध‍िकार आयोग (NHRC) ने इस स्पर्धा का आयोजन किया है. इसमें आपको 'मानवाध‍िकार सुरक्षा को लेकर मेरा आइडिया' थीम पर पेंटिंग तैयार करनी है. यहां क्ल‍िक कर लें पूरी जानकारी.
नौकरी के मौके और नकद इनाम, ये हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें
  • 8/10
नौकरी के अपार मौके:
पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आप कोई ऐसा करियर खोज रहे हैं, जहां जल्दी से नौकरी मिल जाए तो आईबीएम इंड‍िया के पास आपके लिए एक सुझाव है. आईबीएम इंडिया के इंटेग्रेटेड सि‍क्योरिटी लीडर कार्तिक शाहनी ने कहा कि देश में लगभग 30 लाख साइबर सुरक्षा पेशेवरों की आवश्यकता है. इसके उलट मौजूदा समय में केवल 1 लाख से भी कम साइबर सुरक्षा पेशेवर मौजूद हैं. पूरी जानकारी के लिए यहां क्ल‍िक करें
नौकरी के मौके और नकद इनाम, ये हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें
  • 9/10
आधार लिंक को लेकर राहत:
केंद्र सरकार ने बैंक खातों को आधार से लिंक करने के मोर्चे पर राहत दी है. सरकार ने कहा है कि घायल, बीमार और कमजोर बुजुर्ग लोगों को बैंक खाते को आधार से लिंक करने की अनिवार्यता नहीं है.
Advertisement
नौकरी के मौके और नकद इनाम, ये हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी खबरें
  • 10/10
सरकार ने कहा है कि ये लोग बैंक खाता खुलवाने और इसमें अपनी पहचान पुख्ता करने के लिए आधार कार्ड की बजाय इससे जुड़े दूसरे दस्तावेज भी जमा कर सकते हैं. यहां क्ल‍िक कर जानें पूरी बात. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement