यूक्रेन में आज रात भीषण हमले की आशंका है. रूसी सेना कीव और खारकीव में बड़े हमले कर सकती है. कीव को रूसी सेना ने चारों तरफ से घेर लिया है. टोकमक में रूस और यूक्रेन सेना के बीच भीषण संघर्ष हुआ है. वहीं खेरसन पर रूस की सेना ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है. यूक्रेन संकट के बीच पुतिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. फोन पर हुई बातचीत में पीएम मोदी ने भारतीय की सुरक्षित निकालने को लेकर चर्चा हुई. खारकीव में रूसी सेना के ताबडतोड़ हमले जारी है और कीव पर कब्जे की तैयारी है. कीव में हालात बेहद नाजुक हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि आज रात कीव पर बड़ा हमला हो सकता है. देखें युद्ध के ताजा अपडेट.
It is being feared that the Russian army can launch major attacks in Ukrainian cities Kyiv and Kharkiv tonight. The Russian army has surrounded Kyiv from all sides. There has been a fierce clash between Russia and the Ukrainian army in Tokmak. Russia has completely captured Kherson. Watch the latest updates of war.