scorecardresearch
 

न्यूज एंकर की 'अजीब' जैकेट सोशल मीडिया पर हुई वायरल

ऑस्ट्रेलियाई न्यूज प्रेजेंटर नतार्शा बेलिंग इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और इसकी वजह है उनकी एक जैकेट जो उन्होंने एक लाइव शो में पहनी.

Advertisement
X
न्यूज एंकर नतार्शा बेलिंग
न्यूज एंकर नतार्शा बेलिंग

ऑस्ट्रेलियाई न्यूज प्रेजेंटर नतार्शा बेलिंग इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और इसकी वजह है उनकी एक जैकेट जो उन्होंने एक लाइव शो में पहनी. हाल ही में 'चैनल टेन' के एक न्यूज शो में उन्होंने हरे रंग की एक ऐसी जैकेट पहनी जिसकी 'नेकलाइन' को लिंग के आकार जैसा बता रहे हैं.

इंटरनेट पर जब यह फोटो अपलोड किया गया, पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि इसमें ऐसा क्या खास है.लेकिन जब फोटो के साथ कैप्शन डालकर उसे समझाया गया, तो इस पर लाइक्स और कमेंट्स की झड़ी लग गई.

इस फोटो को 110,000 से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 6000 से भी ज्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है. तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर इस पर चर्चा  चल रही है. कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं कि पहली मर्तबा देखने पर इस फोटो में कुछ भी अजीब नहीं लगता, लेकिन एक बार नेकलाइन को 'उस नजरिये' से देखने के बाद इसे नजरअंदाज करना मुश्किल हो जाता है.

इस फोटो पर कमेंट करने वाले लोगों ने भी लिखा कि शुरू में ऐसा लगा कि बेलिंग के टॉप पर लगे माइक्रोफोन की वजह से इतना बवाल हो रहा है, क्यूंकि वो माइक्रोफोन किसी के हाथ जैसा लग रहा है जो बेलिंग के टॉप के अंदर से निकल रहा हो. लेकिन बाद में टॉप की नेकलाइन पर इशारा किए जाने के बाद कोई इसे अनदेखा नहीं कर सका.

Advertisement
Advertisement