मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक छात्र ने सोशल मीडिया पर अपनी पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद आत्महत्या कर ली . संदीप सेन 12th का छात्र था. उसने सोमवार को अपने ही घर पर देसी 315 बोर के कट्टे से खुद को गोली मार ली.
गौरतलब है कि संदीप के साथ कुछ दिन पहले मारपीट की गई थी. आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाकर उसे व्हाट्सऐप पर वायरल कर दिया था. जिससे आहत होकर पीड़ित छात्र ने यह कदम उठाया. घटना की खबर लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वहीं मृतक के दोस्तों की मानें तो कुछ दिन पहले संदीप सेन के साथ कल्लू, जीतू, रैपर दादा और मनु राजा ने मारपीट कर उसका वीडियो बनाया था.
इस वीडियो को इस वीडियो में चारो आरोपी मृतक के साथ बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई कर रहे हैं. इसी बात से आहत होकर शायद संदीप ने यह जानलेवा कदम उठाया. पुलिस भी वीडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है. मृतक के पिता हरिशंकर सेन क्षेत्र के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं.
पुलिस का कहना है कि संदीप की गोली लगने से मृत्यु हो गई है, पास में एक हथियार भी मिला है, किन परिस्थितयों में गोली लगी और घटना घटित हुई इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही इसकी भी जांच की जा रही है. संदीप के दोस्त सुभाष का कहना है उसकी पिटाई की गई फिर वीडियो बनाया गया था और उसे बहुत मारा गया था. इसके बाद उन्होंने संदीप को पेशाब पिलाई.