scorecardresearch
 

12वीं के छात्र ने पिटाई का वीडियो Whatsapp पर वायरल होने के बाद की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक छात्र ने सोशल मीडिया पर अपनी पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद आत्महत्या कर ली . संदीप सेन 12th का छात्र था. उसने सोमवार को अपने ही घर पर देसी 315 बोर के कट्टे से खुद को गोली मार ली.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक छात्र ने सोशल मीडिया पर अपनी पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद आत्महत्या कर ली . संदीप सेन 12th का छात्र था. उसने सोमवार को अपने ही घर पर देसी 315 बोर के कट्टे से खुद को गोली मार ली.

गौरतलब है कि संदीप के साथ कुछ दिन पहले मारपीट की गई थी. आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाकर उसे व्हाट्सऐप पर वायरल कर दिया था. जिससे आहत होकर पीड़ित छात्र ने यह कदम उठाया. घटना की खबर लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वहीं मृतक के दोस्तों की मानें तो कुछ दिन पहले संदीप सेन के साथ कल्लू, जीतू, रैपर दादा और मनु राजा ने मारपीट कर उसका वीडियो बनाया था.

इस वीडियो को इस वीडियो में चारो आरोपी मृतक के साथ बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई कर रहे हैं. इसी बात से आहत होकर शायद संदीप ने यह जानलेवा कदम उठाया. पुलिस भी वीडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है. मृतक के पिता हरिशंकर सेन क्षेत्र के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि संदीप की गोली लगने से मृत्यु हो गई है, पास में एक हथियार भी मिला है, किन परिस्थितयों में गोली लगी और घटना घटित हुई इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही इसकी भी जांच की जा रही है. संदीप के दोस्त सुभाष का कहना है उसकी पिटाई की गई फिर वीडियो बनाया गया था और उसे बहुत मारा गया था. इसके बाद उन्होंने संदीप को पेशाब पिलाई.

Advertisement
Advertisement