scorecardresearch
 

गे होने पर IS ने पत्थर मार-मार कर की हत्या

इस्लामिक स्टेट की ओर से जारी की गई नई तस्वीरों ने सीरिया में जारी जगंलीपने से परदा उठाया है. तस्वीरों के मुताबिक होम्स के पश्चिमी प्रांत में एक व्यक्ति को अप्राकृतिक सेक्स करने के कथित आरोप में पत्थरों से मार-मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
ISIS
ISIS

इस्लामिक स्टेट की ओर से जारी की गई नई तस्वीरों ने सीरिया में जारी जगंलीपने से परदा उठाया है. तस्वीरों के मुताबिक होम्स के पश्चिमी प्रांत में एक व्यक्ति को अप्राकृतिक सेक्स करने के कथित आरोप में पत्थरों से मार-मारकर हत्या कर दी गई.

इस्लामिक चरमपंथियों ने इसके साथ ही एक और व्यक्ति की तस्वीरें प्रकाशित की है, जिसका सीरिया के रेगिस्तान में सिर कलम कर दिया गया. तस्वीर में दिए गए कैप्शन के मुताबिक दूसरा व्यक्ति कैदी था और असद सरकार की ओर से लड़ रहा था.

दूसरी ओर कथित रूप से अप्राकृतिक सेक्स का रुझान रखने वाले व्यक्ति को पत्थर मारे जाने की घटना को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा. जबकि कैदी की हत्या को दूर सुनसान भरे रेगिस्तान में अंजाम दिया गया.

Advertisement
Advertisement