scorecardresearch
 
Advertisement

अब ISIS जैसी बर्बरता पर उतरा बोको-हराम

अब ISIS जैसी बर्बरता पर उतरा बोको-हराम

अफीक्री देशों में आतंकवादी संगठन बोको-हराम का कोहराम पुराना है. लेकिन इस बार बोको-हराम ने जो कुछ किया है, उससे अचानक ही एक बार फिर पूरी दुनिया का ध्यान उसकी तरफ खिंच गया है. वजह ये कि अब इस आतंकवादी संगठन ने भी ISIS के नक्शे कदम पर चलते हुए दो ऐसे निहत्थे लोगों का सिर कलम कर दिया है, जिन्हें इस संगठन ने जासूसी के इल्जाम में पकड़ा था.

Advertisement
Advertisement