scorecardresearch
 

पाकिस्तान की गर्दन मरोड़ रही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी! सुराब शहर पर लड़ाकों ने किया कब्जा

जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में हथियारबंद लड़ाकों ने सुराब शहर के प्रमुख इलाकों पर कब्जा कर लिया है. क्वेटा-कराची और सुराब-गिदर हाइवे पर तलाशी और कड़ी जांच की जा रही है. जिले के भीतर और आसपास के क्षेत्रों में सख्त नाकाबंदी की गई है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement
X
BLA ने जारी की शहर पर हमले की तस्वीर
BLA ने जारी की शहर पर हमले की तस्वीर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के सुराब जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के हथियारबंद लड़ाकों ने शहर पर कब्जे का दावा किया है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, BLA के सदस्यों ने स्थानीय लेवीज थाने, पुलिस स्टेशन और एक बैंक पर कब्जा कर लिया है. 

शहर के प्रमुख इलाकों पर कब्जे का दावा

जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में हथियारबंद लड़ाकों ने सुराब शहर के प्रमुख इलाकों पर कब्जा कर लिया है. क्वेटा-कराची और सुराब-गिदर हाइवे पर तलाशी और कड़ी जांच की जा रही है. जिले के भीतर और आसपास के क्षेत्रों में सख्त नाकाबंदी की गई है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है.

स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है और इलाके से संपर्क लगभग टूट गया है. अभी तक सरकार या सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

दम घुटने से अधिकारी की मौत
 
इस बीच, BLA के प्रवक्ता जीयंद बलोच ने एक बयान में दावा किया है कि उनके लड़ाकों ने सुराब शहर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय बैंक, लेवीज और पुलिस थाने अब उनके नियंत्रण में हैं. संगठन की ओर से विस्तृत बयान जल्द जारी किया जाएगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ADC) हिदायत उल्लाह की दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें हथियारबंद हमलावरों ने एक कमरे में बंद कर दिया था. फिलहाल, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement