scorecardresearch
 

दो बच्चों को छोड़ IS के साथ लड़ने सीरिया पहुंची ऑस्ट्रेलियाई महिला

26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई महिला अपने दो बच्चों को छोड़ आईएस के साथ लड़ने सीरिया पहुंच गई है.

Advertisement
X
जेसमीना मिलानोव, ऑस्ट्रेलियाई महिला (फाइल)
जेसमीना मिलानोव, ऑस्ट्रेलियाई महिला (फाइल)

कथित तौर पर 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई महिला अपने दो बच्चों को छोड़ आईएस के साथ लड़ने सीरिया पहुंच गई है.

मई महीने की शुरुआत में जेसमीना मिलानोव ने अपने बच्चों की देखभाल करने वाली महिला से कहा था कि वो नई कार लाने जा रही है, लेकिन सिडनी के अपने घर में फिर कभी वापस नहीं आई. ऐसा माना जा रहा है कि इस्लाम धर्म कुबूल करने वाली मिलानोव ने एक विदेशी जिहादी महिला के बहलावे में आकर ऐसा कदम उठाया है. ऐसी खबरें भी हैं कि उसने अपने तुर्की-ऑस्ट्रेलियाई पूर्व पति को मई की शुरुआत में मैसेज कर सूचना दी थी कि वो 'शाम' में है, अरबी में सीरिया को शाम कहा जाता है.

मिलानोव अपने पांच और सात साल के दो बच्चों को छोड़कर चली गई है. मिलानोव के पूर्व पति कहते हैं कि वो उसका मेसेज देख हैरान रह गए थे लेकिन उसके बाद से मिलानोव से संपर्क नहीं हो सका है.

Advertisement

न्यू साउथ वेल्स की पुलिस प्रवक्ता ने ये स्पष्ट किया है कि आतंकवाद का मुकाबला करने वाली पुलिस ने ऐसी महिला से पूछताछ की थी जो विदेश जा रही थी.

 

Advertisement
Advertisement