scorecardresearch
 

क्लिनिक में भिड़ीं डॉक्टर की 2 बीवियां, पहली ने दूसरी को पटक-पटककर मारा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की दो पत्नियां भिड़ गईं. पहली पत्नी ने क्लीनिक में दूसरी को डंडे से जमकर पीटा और बुरी तरह घायल कर दिया. इससे पहले डॉक्टर क्लीनिक से भाग निकला था. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X
मारपीट करती महिलाएं.
मारपीट करती महिलाएं.

UP News: मुजफ्फरनगर के एक फैमिली क्लीनिक में डॉक्टर की दो पत्नियों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई. डॉक्टर की पहली पत्नी ने दूसरी को अपनी महिला साथियों के साथ मिलकर पीटा. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके में डॉक्टर कासिम अली का क्लीनिक है. उसने दो शादियां की हैं. पहला निकाह आयशा जबकि दूसरा फराह अंजुम के साथ किया. तीन दिन पहले उसकी दूसरी पत्नी मिलने क्लीनिक गई थी. मगर, उसे आता देखकर डॉक्टर फरार हो गया. इसके बाद पहुंची पत्नी वहीं कुर्सी पर बैठ गई और पति का इंतजार करने लगी.

महिला साथियों के साथ क्लीनिक पहुंची पहली पत्नी

इसकी जानकारी किसी ने डॉक्टर की पहली पत्नी को दी तो वो अपनी महिला साथियों के साथ पहुंची. इसके बाद उसने फराह को जमीन पर गिरा-गिराकर डंडे से जमकर पीटा. इससे वो बुरी तरह घायल हो गई. क्लीनिक से चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. 

मारपीट की पूरी घटना क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि, किसी ने चुपके से मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. उधर, फराह सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग लेकर थाने पहुंच गई.

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस

पीड़ित दूसरी पत्नी ने पति, उसकी पहली पत्नी और उसकी साथी फरजाना, गुलशन, नोमाना, सायमा, सिमरन, नवीसा सहित एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. 

इस मामले में सीओ विनय कुमार गौतम ने बताया कि महिला की शिकायत पर डॉक्टर और उसकी पत्नी सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.


 

Advertisement
Advertisement