scorecardresearch
 

दो दिन भी नहीं चली शादी, दूल्हे का सच सामने आने पर दुल्हन ने उठाया ये कदम

फिरोजाबाद से प्रेम प्रसंग में धोखा और दो दिन में ही शादी टूटने का हैरान कर देने का मामला सामने आया है. दरअसल जब दुल्हन को यह पता चला कि उसके पति ने अपनी प्रेमिका को धोखा देकर उसके साथ शादी की है तो उसने यह शादी तोड़ दी और अपने मायके पहुंच गई.

Advertisement
X
दो दिन में टूटी शादी (प्रतीकात्मक फोटो)
दो दिन में टूटी शादी (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से प्रेम प्रसंग में धोखा और दो दिन में ही शादी टूटने का हैरान कर देने का मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने चार साल तक लड़की से संबंध बनाए और शादी करने का झांसा देता रहा. लेकिन 26 नवंबर को अचानक उसने किसी अन्य लड़की से शादी कर ली.

27 नवंबर को दुल्हन अपने पति के घर विदा होकर आई. जब यह बात प्रेमिका को पता चली तो वह भी दुल्हन के घर नगला मदारी पहुंच गई. उसके परिजनों फोटो समेत कई सबूत दिखाए. 

दो दिन में दुल्हन ने तोड़ी शादी

दुल्हन को जब अपने पति की इस करतूत का पता चला तो उसने शादी तोड़ने का फैसला किया. दोनों पक्षों ने सुलह समझौते का प्रयास किया पर दुल्हन नहीं मानी. इसके बाद दूल्हा पक्ष ने ₹5 लाख, दहेज का सारा सामान लौटा दिया है और शादी टूट गई. बताया जा रहा है कि दूल्हा नगर निगम में नलकूप ऑपेटर है. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया. 

किसी भी पक्ष ने थाने में नहीं दी तहरीर

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक देहात कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि एक शादी टूटने का मामला प्रकाश में आया था. किसी पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. दोनों पक्ष कार्रवाई नहीं चाहते हैं. अगर किसी तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement