scorecardresearch
 

UP: छाती में चीरा लगवाकर गोली फंसाई, फिर गैंगरेप की बनाई झूठी कहानी, जनप्रतिनिधि को फंसाने के लिए महिला ने रची गजब की साजिश

बरेली में एक महिला ने एक जनप्रतिनिधि को फंसाने के लिए अपने ही अपहरण, गैंगरेप और गोली मारने की झूठी कहानी रच दी. महिला ने डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय की मदद से सीने में गोली प्लांट करवाई. पुलिस जांच में सच सामने आया तो महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
गैंगरेप और अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश
गैंगरेप और अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश

कहते हैं झूठ के पांव नहीं होते, बरेली में एक महिला की फर्जी कहानी का सच भी ज्यादा दिन छिप नहीं सका. शहर के गांधी उद्यान के पास 30 मार्च की रात एक महिला को गोली लगने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया था. महिला ने पुलि को अपहरण, गैंगरेप और गोलीकांड की कहानी बताई थी. 

Advertisement

महिला ने तहरीर दी कि वह मेडिकल स्टोर से दवा लेकर घर लौट रही थी. तभी पांच लोगों ने उसे काली कार में खींच लिया. कार में तीन युवकों ने गैंगरेप किया. चेन-कुंडल लूटकर गांधी उद्यान के पास गोली मारकर फेंक दिया.

अपहरण, गैंगरेप और गोलीकांड की कहानी निकली झूठी

घटना की जांच जब पुलिस ने गहराई से की तो मामला संदिग्ध लगने लगा. मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि महिला के सीने में गोली फायरिंग से नहीं लगी थी. बल्कि ऑपरेशन कर सीने में गोली रखी गई थी. गोली छुपाने के लिए सीने पर गर्म सिक्के से जलाने और चीरा लगाने के भी सबूत मिले.

जांच में सामने आया कि महिला ने जिला अस्पताल के कर्मचारी और संजयनगर के झोलाछाप डॉक्टर की मदद से अपने सीने में गोली प्लांट करवाई थी. पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि एक जनप्रतिनिधि और उसके बेटे को फंसाने के लिए उसने यह साजिश रची थी.

Advertisement

पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार 

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि महिला, डॉक्टर और अस्पताल के वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने महिला का 164 में बयान दर्ज कराया है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement