scorecardresearch
 

Video: ये टीचर है कि पुष्पा राज! क्लास में बच्चे कर रहे थे शरारत, तो एक-एक को उठाकर फेंका

Video: ये टीचर है कि पुष्पा राज! क्लास में बच्चे कर रहे थे शरारत, तो एक-एक को उठाकर फेंका

Advertisement
X
 क्लास में बच्चे कर रहे थे शरारत, तो एक-एक को उठाकर फेंका- (Image Credit-mokkaengineersir)
क्लास में बच्चे कर रहे थे शरारत, तो एक-एक को उठाकर फेंका- (Image Credit-mokkaengineersir)

क्लासरूम का माहौल कैसा होना चाहिए, हम सबको बचपन की वो यादें जरूर होंगी. जब टीचर के आते ही छात्र सम्मान में खड़े हो जाते थे, पढ़ाई शुरू होती थी और कभी-कभी हल्की-फुल्की सजा भी मिलती थी. लेकिन क्लास में अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी हमेशा शिक्षक की होती है.

ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर का ऐसा रूप देखने को मिला है, जिसे देखकर लोग उसे 'पुष्पा राज' कहने लगे हैं. वीडियो में बच्चों को दी जा रही सजा इतनी ज्यादा है कि लोग इसे WWE की कुश्ती से तुलना कर रहे हैं.

क्या है वीडियो में?

वीडियो एक क्लासरूम का है. टीचर ब्लैकबोर्ड पर कुछ पढ़ा रहे होते हैं तभी कुछ छात्र आपस में झगड़ने लगते हैं. टीचर जैसे ही ये देखते हैं, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.

फिर जो होता है, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं.पहले एक छात्र को जंप करके लात मारते हैं, दूसरे को घूंसा और तीसरे को तो ऐसी किक मारते हैं कि वह बेंच समेत नीचे गिर पड़ता है. सोशल मीडिया पर लोग इस 'एक्शन मोड' वाले टीचर को देखकर हैरान हैं.

Advertisement

देखें वीडियो

कहां का है वीडियो?

वीडियो किस स्कूल या कॉलेज का है, ये साफ नहीं हो पाया है. न ही ये पता चल पाया है कि ये कब का है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे हर जगह शेयर किया जा रहा है और लोग सवाल कर रहे हैं-ये टीचर है या गुंडा?

सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया और उसपर कमेंट भी आने लगे.किसी ने कहा कि लगता है ये बैकबेंचर अब टीचर बन गया है. एक यूजर ने लिखा कि बचपन की यादें ताज़ा हो गईं.कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है टीचर बच्चों की लगातार शरारतों से तंग आ गया हो. किसी को पुष्पा फिल्म का सीन याद आ गया जहां अल्लू अर्जून एक साथ कई गुंडों से निपटा देता है.

जो भी हो, ये वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान खींच रहा है और एक बार फिर यह चर्चा में है कि स्कूलों में अनुशासन सिखाने का तरीका क्या होना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement