scorecardresearch
 

'रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे...,' पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर का आइडिया वायरल

सोशल मीडिया पर फेमस टीचर खान सर का पाकिस्तान को सख्त सबक सिखाने का सुझाव भी वायरल हो रहा है. खान सर का मानना है कि पाकिस्तान पर एक साथ दोहरी मार की जा सकती है. उनका कहना है कि सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करना या सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलेगा, बल्कि पाकिस्तान को घेरने की जरूरत है ताकि वह खुद तड़प उठे.

Advertisement
X
पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर ये आइडिया वायरल ( फाइल फोटो, Credit- sandeep maheshwari)
पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर ये आइडिया वायरल ( फाइल फोटो, Credit- sandeep maheshwari)

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गुस्से में डाल दिया है. मोदी सरकार से आतंकवादियों को तलाश कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है. इस हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता 1960 को स्थगित करने सहित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए, भारत ने अब तक पांच बड़े फैसले किए हैं. इनमें पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को बंद करना, अटारी बॉर्डर को सील करना, और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश देना शामिल है. इसके साथ ही, भारत ने 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया है.

वहीं, सोशल मीडिया पर फेमस टीचर खान सर का पाकिस्तान को सख्त सबक सिखाने का सुझाव भी वायरल हो रहा है. खान सर का मानना है कि पाकिस्तान पर एक साथ दोहरी मार की जा सकती है. उनका कहना है कि सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करना या सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलेगा, बल्कि पाकिस्तान को घेरने की जरूरत है ताकि वह खुद तड़प उठे.

'सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करना समाधान नहीं'

खान सर ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करना या सर्जिकल स्ट्राइक कोई समाधान नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि हम सिंधु नदी तंत्र का 80% पानी पाकिस्तान को छोड़ देते हैं. इस समझौते को स्थगित करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि हम इस पानी को कहां ले जाएंगे?

देखें वायरल वीडियो

Advertisement

 

'रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे'

खान सर का सुझाव है कि इस समस्या का समाधान नया बांध बनाने में है. उन्होंने कहा कि जब तक समझौता स्थगित है, तब तक हमें एक नया बांध बनाना चाहिए. गर्मी के मौसम में पूरा पानी रोक लिया जाए और बरसात तक पाकिस्तान के पास कोई पानी नहीं बचे. जब बांध पूरा भर जाए, तो उसे खोल देना चाहिए. इससे पाकिस्तान में बाढ़ आ जाएगी.वीडियो क्लिप में आखिर में हंसते हुए वो कहते हैं कि  ऐसा करने से पाकिस्तान के रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे.

रक्षा मंत्री और पीएम की हुई बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की, जिसमें पहलगाम में चल रहे ऑपरेशन और वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गई. इससे पहले, रक्षा मंत्री साउथ ब्लॉक पहुंचे थे, जहां सेना प्रमुख ने उन्हें सैन्य ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी थी.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी का रुख काफी सख्त देखा जा रहा है. इस वक्त, पूरी दुनिया में यह चर्चा है कि भारत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कोई बड़ा कदम उठाने जा रहा है. दिल्ली से लेकर सीमा तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हाई अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement