भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 15 अक्टूबर को रवाना होगी. इस दौरे में टीम इंडिया तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी. बीसीसीआई ने इस पूरे दौरे के लिए टीमों की घोषणा कर दी है (Team India Tour of Australia).
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2025 शेड्यूल
मैच तारीख स्थान भारतीय समयानुसार
पहला वनडे 19 अक्टूबर पर्थ सुबह 9:00 बजे
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर एडिलेड सुबह 9:00 बजे
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर सिडनी सुबह 9:00 बजे
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2025 शेड्यूल
मैच तारीख स्थान भारतीय समयानुसार
पहला टी20 29 अक्टूबर कैनबरा दोपहर 1:45 बजे
दूसरा टी20 31 अक्टूबर मेलबर्न दोपहर 1:45 बजे
तीसरा टी20 2 नवंबर होबार्ट दोपहर 1:45 बजे
चौथा टी20 6 नवंबर गोल्ड कोस्ट दोपहर 1:45 बजे
पांचवां टी20 8 नवंबर ब्रिस्बेन दोपहर 1:45 बजे
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम - शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेष शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं.
संजू सैसमन ने टी20 इंटरनेशनल में ओपनर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले साल उनके बल्ले से टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक निकले. अब जब उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिला, तो उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संजू केवल एक मैच में बैटिंग कर पाए.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास केवल 10 मुकाबले बचे हैं. भारत को दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं. फिर अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इतने ही टी20 मुकाबले होंगे.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी उठाई. सूर्या ने मोहसिन नकवी पर भी कटाक्ष किया. एशिया कप ट्रॉफी विवाद के केंद्र में मोहसिन नकवी ही रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम का अगला असाइनमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ है. इस टीम के खिलाफ भारत तीनों फॉर्मेट में मुकाबले खेलेगा. टेस्ट सीरीज के लिए तो दोनों टीम्स का ऐलान किया जा चुका है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी सूर्या की कप्तानी शानदार रही. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 फॉर्मेट में अपना जबरदस्त रिकॉर्ड कायम रखा है.
IND vs AUS 5th T20I: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की. भारत ने लगातार दो मैच जीते और फिर अब सीरीज अपने नाम कर ली है.
अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अभिषेक ने एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अभिषेक ने अब टी20 इंटरनेशनल में खास उपलब्धि हासिल की है.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला है..टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत करते हुए 23 रन बनाए हैं.इसी के साथ अभिषेक शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में एक हजार रन पूरे हो गए हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के द गाबा में हुआ. बारिश के चलते ये मुकबाला बेनतीजा रहा. भारत ने 4.5 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाए थे, जिसके बाद भारी बारिश और बिजली चमकने के चलते खेल आगे नहीं हो पाया.
IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में 8 नवंबर को पांचवां टी20 हुआ. इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया. रिंकू सिंह को मौका मिला, वहीं तिलक वर्मा बाहर रहे. जानिए इसके पीछे की असली वजह...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में 8 नवंबर को पांचवां टी20 मैच हुआ.इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया..तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह को मौका मिला है.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो टी20 मैचों में शानदार जीत हासिल की थीं. अब भारतीय टीम गाबा मैदान पर भी उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेगी. गाबा में भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला, जिसमें उसे हार मिली थी.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20I विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए हैं. अब जसप्रीत बुमराह भी टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने की कगार पर हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी-ट्वंटी मुकाबले में भारत ने 48 रनों से जीत दर्ज की. इस मैं में अक्षर ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच भी रहे.
AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 गोल्ड कोस्ट के कैरारा में हेरिटेज बैंक स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 48 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले ली है. अब सीरीज का अंतिम मैच शनिवार (8 नवंबर को) ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड कोस्ट के कैरारा में हुए चौथे टी20 को भारतीय टीम ने 48 रनों से जीत लिया अक्षर पटेल रियल मैच टर्नर साबित हुए क्योंकि उन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया.
इस टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. लेकिन दूसरे टी20 में भारत की टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 125 के स्कोर पर ही सिमट गई. अभिषेक शर्मा के 68 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. बाकी के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
Shivam Dube: गोल्डकोस्ट टी20 में भारतीय टीम को 48 रनों से जीता. अक्षर पटेल (21* (11) और 2/20) इस मुकाबले के 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे, लेकिन इस मुकाबले में शिवम दुबे ने भी भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. दुबे ने एशिया कप फाइनल में भी अपनी गेंदबाजी की चमक बिखेरी थी.
IND vs AUS 4th T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया. इस जीत के भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब आखिरी मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 में शिवम दुबे ने करारा ओवल में एडम जाम्पा की गेंद पर एक इतना विशाल छक्का जड़ा कि गेंद मैदान से बाहर चली गई. यह शॉट तब आया जब रिंकू सिंह ने कोच गौतम गंभीर का संदेश दुबे तक पहुंचाया, जिसके बाद उन्होंने अपने दमदार अंदाज़ में जवाब दिया.
संजू सैमसन सिर्फ एक साल पहले तक सैमसन टी20 टीम में पक्के माने जाते थे, लेकिन अब शुभमन गिल की वापसी और जीतेश शर्मा के उभरने से उनकी जगह पर संकट गहराता जा रहा है.