7 NOV 2025
Photo: Getty Images
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार (8 नवंबर) को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है.
Photo: Getty Images
भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. इस मैच को जीतने पर सूर्या ब्रिगेड टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगी.
Photo: Getty Images
इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भारतीय फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं.
Photo: Getty Images
बूम बूम बुमराह इस मैच में यदि एक विकेट लेते हैं, तो उनके टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे हो जाएंगे.
Photo: Getty Images
इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.
Photo: Getty Images
बुमराह ने अब तक भारत के लिए 50 टेस्ट, 89 ओडीआई और 79 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
Photo: Getty Images
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने टेस्ट में 226, ओडीआई में 149 और टी20 इंटरनेशनल में 99 विकेट अपने नाम किए हैं.
Photo: Getty Images
बुमराह फिलहाल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
Photo: Getty Images
अर्शदीप सिंह इस मामले में टॉप पर हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 67 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 105 विकेट झटके हैं.
Photo: Getty Images