scorecardresearch
 
Advertisement

हरिहरन

हरिहरन

हरिहरन

हरिहरन (Hariharan, Playback Singer) का पूरा नाम हरिहरन अनंत सुब्रमणि है. वह एक भारतीय पार्श्व गायक, भजन और गजल गायक हैं, जो मुख्य रूप से तमिल, हिंदी और तेलुगु भाषाओं में गाते हैं. उन्होंने मलयालम, कन्नड़, मराठी, सिंहल और भोजपुरी सहित 10 भाषाओं में 15,000 से अधिक गीत गाए हैं.  

2004 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था (Hariharan Padma Shri) और वह दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं (National Awards). हरिहरन ने लेस्ली लुईस के साथ मिलकर बैंड कोलोनियल कजिन्स (Colonial Cousins) का गठन किया है (Hariharan Band). 

हरिहरन का जन्म 3 अप्रैल 1955 को केरल (Kerala) में हुआ था (Hariharan Born). उनके माता -पिता दोनों ही शास्त्रीय संगीतकार थें. हरिहरन ने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को हाई स्कूल, माटुंगा से की और एसआईईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई से स्नातक किया. इसके बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की (Hariharan Education).

हरिहरन ने 1992 में संगीत निर्देशक ए आर रहमान और फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म रोजा में देशभक्ति गीत "थमिझा थमिझा" के साथ अपने फिल्म में अपनी शुरुआत की. उन्होंने 500 से अधिक तमिल गाने और लगभग 200 हिंदी गाने गाए हैं (Hariharan Film Songs). हरिहरन अग्रणी भारतीय गज़ल गायकों और संगीतकारों में से एक हैं, जिनके नाम तीस से अधिक एल्बम हैं. अपने शुरुआती करियर में, उन्होंने कई सफल गज़ल एल्बमों को रिलीज किया, जिनमें से अधिकांश स्कोर उन्होंने स्वयं लिखे हैं. हरिहरन की पहली गज़ल एल्बमों में से एक आशा भोसले के साथ आबशर-ए-गज़ल थी, जो सुपरहिट रही (Hariharan Ghazals). 

और पढ़ें
Follow हरिहरन on:
Advertisement
Advertisement