श्वेता सिंह आजतक में मैनेजिंग एडिटर पद पर कार्यरत हैं और वो आजतक के प्रोग्रामिंग विभाग का नेतृत्व करती हैं. साथ ही श्वेता देश के इकलौते पॉज़िटिव चैनल गुड न्यूज़ टुडे की भी प्रमुख हैं. पत्रकारिता में ढाई दशक से अधिक वक्त बिता चुकीं श्वेता, 20 वर्षों से आजतक से जुड़ी हैं. श्वेता टीवी न्यूज़ के हर क्षेत्र में महारथ रखती हैं.
श्वेता इकलौती पत्रकार हैं जिन्हें सर्वश्रेष्ठ ऐंकर, सर्वश्रेष्ठ प्रोड्यूसर और सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टर का अवॉर्ड मिल चुका है. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा, बिज़नेस, राजनीति, एंटरटेनमेंट और खेल पत्रकारिता में उनका समान दखल है. श्वेता सिंह के विस्तृत कवरेज में शामिल है चार युद्ध/कॉन्फ्लिक्ट, एक ओलंपिक गेम्स, तीन क्रिकेट वर्ल्ड कप, चार लोकसभा चुनाव और संयुक्त राष्ट्र से लेकर जी7 और जी20. उन्होंने अभिनय के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर और देश के प्रधानमंत्री का इंटरव्यू किया है.
श्वेता आजतक पर रोज़ रात 8 बजे ‘ख़बरदार’ शो होस्ट करती हैं. उनके चुनिंदा कार्यक्रमों में शामिल हैं वंदे मातरम, श्वेतपत्र, अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय. श्वेता मशहूर टॉक शो ‘सीधी बात’ को भी होस्ट कर चुकी हैं.