scorecardresearch
 
Advertisement

गूगल जेमिनी

गूगल जेमिनी

गूगल जेमिनी

टेक्नोलॉजी की दुनिया में गूगल (Google) हमेशा से इनोवेशन का पर्याय रहा है. हाल के वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सबसे तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है और इसी कड़ी में गूगल ने पेश किया है Google Gemini - जो भविष्य की स्मार्ट AI सेवाओं का अगला कदम माना जा रहा है.

गूगल जेमिनी गूगल का नया AI मॉडल और टूल्स का सेट है, जिसे OpenAI के ChatGPT जैसी AI तकनीकों को टक्कर देने के लिए विकसित किया गया है. इसे खासतौर पर नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, कोडिंग, इमेज प्रोसेसिंग और मल्टीमॉडल AI (टेक्स्ट + इमेज + वीडियो + ऑडियो) के लिए डिजाइन किया गया है.

गूगल जेमिनी को DeepMind (गूगल की AI रिसर्च कंपनी) और गूगल रिसर्च की टीमों ने मिलकर बनाया. इसे 2023 के अंत में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया. यह गूगल की पुरानी AI तकनीक Bard को रिप्लेस करते हुए नया ब्रांड बन गया.

मल्टीमॉडल क्षमता - सिर्फ टेक्स्ट नहीं, बल्कि इमेज, ऑडियो और वीडियो को भी समझ सकता है.

बेहतर कोडिंग सपोर्ट - प्रोग्रामिंग भाषाओं को लिखने और डिबग करने की क्षमता.

लॉजिकल रीजनिंग - जटिल सवालों का विश्लेषण कर सटीक उत्तर देने की ताकत.

कॉन्टेक्स्ट अंडरस्टैंडिंग - लंबे कन्वर्सेशन और डॉक्युमेंट्स को समझकर जवाब देना.

इंटीग्रेशन - गूगल के प्रोडक्ट्स (जैसे Gmail, Docs, Drive) और एंड्रॉयड में इंटीग्रेट होने की सुविधा.

गूगल ने Gemini को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से कई वर्जन में लॉन्च किया है- 

सबसे एडवांस्ड मॉडल, रिसर्च और हाई-एंड यूजर्स के लिए Gemini Ultra, ज्यादातर यूजर्स और डेवलपर्स के लिए बैलेंस्ड मॉडल-.Gemini Pro, छोटे डिवाइस (जैसे स्मार्टफोन और टैबलेट) पर काम करने वाला हल्का मॉडल-Gemini Nano

गूगल जेमिनी आने वाले समय में स्मार्टफोन, लैपटॉप, एजुकेशन प्लेटफॉर्म और बिजनेस टूल्स का अहम हिस्सा है. जैसे इंटरनेट ने दुनिया बदल दी थी, वैसे ही AI और खासतौर पर Gemini जैसे मॉडल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का बड़ा हिस्सा बनने वाले हैं.

और पढ़ें

गूगल जेमिनी न्यूज़

Advertisement
Advertisement