Jio यूजर्स को फ्री मिल रही 35 हजार रुपये वाली सर्विस,  बहुत सिंपल है प्रोसेस 

20 Nov 2025

Photo: ITG

Reliance Jio यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया गया है. अब जियो यूजर्स को मुफ्त में एक ऐसी सर्विस मिलने जा रही है, जिसकी कीमत 35 हजार रुपये है.

Jio यूजर्स के लिए तोहफा

Photo: ITG

दरअसल, Jio ने Google के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के लिए पार्टनरशिप की है. Jio यूजर्स को Gemini का मुफ्त एक्सेस मिलेगा, जिसमें वह लेटेस्ट Gemini 3 मॉडल का एक्सपीरियंस कर सकेंगे. 

AI के लिए पार्टनरशिप की है

Photo: Unsplash

Jio अनलिमिटेड 5G कस्टमर्स के लिए ये रोलआउट जारी किया है. इसके तहत यूजर्स को 18 महीनों के लिए Google Gemini Pro Plan का एक्सेस मिलेगा. इसके लिए कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी.

18 महीनों के लिए फ्री एक्सेस

Photo: ITG

Jio यूजर्स को Gemini 3 offer को क्लेम करना होगा. इसके लिए यूजर्स को MyJioApp को ओपेन करना होगा. उसके बाद यूजर्स को टॉप पर Claim Now का बैनर मिलेगा. 

Jio यूजर्स कैसे करें क्लेम?

Photo: ITG

Claim Now  पर क्लिक करने के बाद न्यू ब्राउजर पेज ओपेन होगा, जहां प्लान की डिटेल्स शेयर होंगी. इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और Agree करके उसको कंफर्म कर दें.

प्रोसेस में आगे बढ़ें

Photo: ITG

एक बार प्लान एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स Gemini App  को ओपेन करके प्रो एक्टिव प्लान को देख सकते हैं. 

चेक कर सकेंगे स्टेटस 

Photo: ITG

Google Gemini Pro Plan का मंथली सब्सक्रिप्शन 1,950 रुपये का है.  18 महीने के लिए इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 35 हजार रुपये है. 

मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमत 

Photo: ITG

Gemini  AI Pro प्लान के तहत यूजर्स को Gemini 3 Pro का एक्सेस मिलेगा, जो गूगल का सबसे एडवांस्ड मल्टीमॉडल AI है. यह बेहतर तरीके रिजनिंग को सॉल्व कर सकता है. 

 Gemini 3 Pro के फायदे

Photo: Getty Image

Gemini 3 के तहत यूजर्स को गूगल वर्क स्पेस के साथ इंटीग्रेशन मिलता है. इसकी मदद से Gmail, Docs, Sheets, Slides, और Drive में Gemini का यूज कर सकेंगे. 

गूगल वर्कस्पेस का इंटीग्रेशन

Photo: Getty Image