08 Nov 2025
Photo: Getty Images
Jio अपने प्लान्स के साथ Google AI Pro का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है. पहले ये प्लान 18 से 25 साल की उम्र के लोगों को मिल रहा था.
Photo: Getty Images
अब कंपनी ने इस प्लान का विस्तार करते हुए Google AI Pro का सब्सक्रिप्शन सभी को दे दिया है. यानी आप भी इस सर्विस का एक्सेस हासिल कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
Google AI Pro का ये सब्सक्रिप्शन 18 महीनों के लिए मिलेगा. ये सब्सक्रिप्शन 1950 रुपये मंथली चार्ज पर आता है.
Photo: Getty Images
यानी जियो 35,100 रुपये का प्लान फ्री दे रहा है. इस फ्री सब्सक्रिप्शन को आप क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा.
Photo: Getty Images
सबसे पहले आपको MyJio ऐप के होम पेज पर जाना होगा. यहां आपको Early Access का बैनर मिलेगा.
Photo: AFP
आपको क्लेम नाउ बटन पर क्लिक करना होगा, जो बैनर पर नजर आ रहा होगा. इसके बाद आपको ब्राउजर पर नया पेज ओपन करना होगा.
Photo: AFP
पेज होने के बाद आपको प्लान की तमाम डिटेल्स नजर आएंगी. आपको पेज स्क्रॉल करते हुए नीचे तक आना होगा.
Photo: Reuters
यहां आपको Agree का विकल्प मिलेगा. इसके बाद आप Gemini ऐप पर जाना होगा और आपको प्रो स्टेटस नजर आएगा.
Photo: Reuters
Google AI Pro सब्सक्रिप्शन सभी प्लान्स के साथ नहीं मिल रहा है. कंपनी डेली 2GB डेटा वाले प्लान्स के साथ इसका एक्सेस दे रही है.
Photo: AFP