scorecardresearch
 
Advertisement

अगस्त्य नंदा

अगस्त्य नंदा

अगस्त्य नंदा

Actor

अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) फिल्म अभिनेता हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी पहचान बना ली. वे हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक बच्चन परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अगस्त्य, अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती (grandson) हैं. 

अगस्त्य नंदा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया 2023 में रिलीज हुई फिल्म "The Archies" से, जो जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म थी. यह फिल्म लोकप्रिय Archie Comics पर आधारित थी, जिसमें उन्होंने Archie Andrews का किरदार निभाया. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर, वेदांग रैना और अन्य नए कलाकार नजर आए. हालांकि फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन अगस्त्य की स्क्रीन प्रेज़ेंस और एक्सप्रेशंस की काफी तारीफ हुई.

अब वे फिल्म इक्कीस में नजर आने वाले हैं, जो 1971 के भारत–पाक युद्ध में शहीद हुए Arun Khetarpal (लेफ्टिनेंट) की वास्तविक जीवन कहानी पर आधारित है. फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका में हैं, वहीं फेमस अभिनेता धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. 

 अगस्त्य नंदा का जन्म 23 नवंबर 2000 को मुंबई में हुआ. उनके पिता निखिल नंदा हैं, जो एस्कॉर्ट्स ग्रुप के इंडस्ट्रियलिस्ट और चेयरमैन हैं, वहीं उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा हैं जो लेखिका और कॉलमिस्ट हैं. अगस्त्य की बहन का नाम नव्या नवेली नंदा है.

अगस्त्य ने अपनी शुरुआती पढ़ाई Sevenoaks School, London से की और फिर उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें अभिनय में रुचि होने लगी और उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया. 

अगस्त्य नंदा जल्द ही कई बड़े बैनर की फिल्मों में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे एक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म और एक रोमांटिक-कॉमेडी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है।

 

और पढ़ें

अगस्त्य नंदा न्यूज़

Advertisement
Advertisement