अमिताभ के नाती अगस्त्य से मिलीं रेखा? 'इक्कीस' की रिलीज से पहले वायरल हुआ मुलाकात का Video

27 Dec 2025

Photo: Screengrab

बॉलीवुड की 'अदाकारा' रेखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा से मिलती हुईं दिखाई देती हैं.

रेखा की अगस्त्य से मुलाकात?

Photo: Social Media

अगस्त्य भी रेखा से बहुत प्यार से मिलते हैं. बाद में दोनों गले भी मिलते नजर आते हैं. रेखा का ये वीडियो अगस्त्य की फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज के करीब सामने आया है. 

Photo: Instagram @agastyanandaworld

इसमें हमें सिकंदर खेर भी नजर आते हैं, जो अगस्त्य की ही फिल्म का पार्ट हैं. मगर रेखा का ये वीडियो करीब एक साल पुराना है. दोनों की ये मुलाकात राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुई थी. 

Video: Reddit

हालांकि रेखा और अगस्त्य का ये वीडियो कई लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. रेडिट पर फैंस इस मुलाकात को लेकर कई सारी बातें लिख रहे हैं. उन्हें रेखा और अगस्त्य को साथ देखकर अमिताभ याद आए.

Photo: Social Media

मालूम हो कि रेखा और अमिताभ का रिश्ता आज भी सुर्खियों में रहता है. कहा जाता है कि दोनों का एक समय सीरियस अफेयर चल रहा था, वो भी तब जब अमिताभ जया बच्चन संग शादीशुदा जीवन बिता रहे थे. 

Photo: X @24Shambhavi

मगर अमिताभ ने रेखा संग अपने रिश्ते को तोड़कर अपना परिवार चुना. बात करें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की, तो उनकी फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

Photo: Instagram @amitabhbachchan

इसमें वो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है, वहीं मैडॉक फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये धर्मेंद्र की भी आखिरी फिल्म है.

Photo: Instagram @agastyanandaworld