scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' के लिए साथ आया बॉलीवुड, सलमान-सनी दिखे इमोशनल, Photos

Ikkis special screening
  • 1/10

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आने वाले हैं. उनकी नई फिल्म 'इक्कीस' बस कुछ ही दिनों में थिएटर्स में लगने वाली है. इस फिल्म से अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रख रही हैं. सोमवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ.

Photo: Yogen Shah 

Ikkis special screening 
  • 2/10

'इक्कीस' की स्क्रीनिंग पर फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई. डायरेक्टर श्रीराम राघवन और जयदीप अहलावत रेड कार्पेट पर नजर आए. उनके साथ फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी दिखी, सिवाय लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के, जो अब हमारे बीच नहीं रहे.

Photo: Yogen Shah

Ikkis special screening 
  • 3/10

अगस्त्य की फिल्म 'इक्कीस' में धर्मेंद्र का भी अहम रोल है. अब वो हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार ने उनकी कमी बिल्कुल महसूस नहीं होने दी. उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल अपने पिता की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. बॉबी अपनी पत्नी, बेटे और कजिन अभय के साथ दिखाई दिए.

Photo: Yogen Shah

Advertisement
Ikkis special screening 
  • 4/10

वहीं उनके बड़े बेटे सनी देओल अकेले आए. उनका बदला हुआ लुक काफी सरप्राइजिंग था. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त सनी थोड़े इमोशनल होते हुए नजर आए. ये स्क्रीनिंग खास एक्टर के दोनों बेटों द्वारा स्पॉन्सर की गई है. 

Photo: Yogen Shah

Ikkis special screening 
  • 5/10

धर्मेंद्र को आखिरी बार पर्दे पर देखने के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी पहुंचे थे. वहां उन्हें भी थोड़ा इमोशनल होता देखा गया. धर्मेंद्र को लेकर सलमान का लगाव किसी से छिपा नहीं है. 'बिग बॉस 19' के फिनाले में सुपरस्टार को धर्मेंद्र के लिए रोता हुआ देखा गया. उन्होंने हमेशा कहा कि धर्मेंद्र उनके लिए पिता समान रहे. 

Photo: Yogen Shah

Ikkis special screening
  • 6/10

अगस्त्य की फिल्म 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग पर अमिताभ बच्चन की बेटी और उनकी मां श्वेता नंदा भी पहुंची. अपने बेटे को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए श्वेता काफी एक्साइटेड दिखीं.

Photo: Yogen Shah

Ikkis special screening 
  • 7/10

'इक्कीस' की स्क्रीनिंग पर लगभग पूरा बॉलीवुड मौजूद दिखा. हिंदी सिनेमा की अदाकारा रेखा को स्क्रीनिंग के दौरान अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा की फोटो पर प्यार लुटाते देखा गया. उनका लुक इस दौरान बेहद शानदार था.

Photo: Yogen Shah

Ikkis special screening
  • 8/10

एक्टर नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह को भी उनके बेटे विवान शाह संग स्क्रीनिंग पर देखा गया. बता दें कि विवान भी 'इक्कीस' में एक अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं. शाहरुख की 'हैप्पी न्यू ईयर' और रणबीर की 'बॉम्बे वेलवेट' के बाद, ये उनका तीसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें वो एक्टिंग करते नजर आएंगे. 

Photo: Yogen Shah 

Ikkis special screening 
  • 9/10

बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार रंजीत और जितेंद्र को भी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग पर देखा गया. रंजीत इस दौरान अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. वहीं जितेंद्र अकेले नजर आए.

Photo: Yogen Shah

Advertisement
Ikkis special screening 
  • 10/10

एक्ट्रेस अमीषा पटेल और तब्बू भी 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग पर पहुंची. जहां एक तरफ तब्बू बड़े मजाकिया अंदाज में दिखीं, वहीं अमीषा धर्मेंद्र को आखिरी बार स्क्रीन पर देखने पहुंची. उनका देओल परिवार के साथ काफी पुराना और गहरा रिश्ता रहा है. अमीषा ने धर्मेंद्र के दोनों बेटों सनी और बॉबी के साथ काफी काम किया है.

Photo: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement