पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देख इमोशनल हुए बॉबी देओल, छिपाए आंसू, चेहरे पर छाई मायूसी

29 DEC 2025

Photo: Yogen Shah

नए साल की शुरुआत इस साल दिवंगत लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' से होने वाली है. 1 जनवरी को एक्टर की आखिरी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

क्यों इमोशनल हुए बॉबी देओल?

Photo: Instagram @aapkadharam

'इक्कीस' की रिलीज से पहले बीती रात मुंबई के बांद्रा में स्थित एक्सेल ऑफिस में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.

Photo: Yogen Shah

बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या और बेटे संग अपने पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देखने पहुंचे. बॉबी को इस दौरान पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. 

Video: Social Media

पिता की आखिरी फिल्म देखकर जब बॉबी देओल बाहर निकले तो वो काफी उदास दिखे. उनके चेहरे की मायूसी पिता को खोने का दर्द साफ बयां कर रही है. 

Photo: Yogen Shah

कार में बैठे बॉबी इमोशनल होते दिखे. अपनी नम आंखों को वो पैपराजी के कैमरों से छिपाते नजर आए. 

Photo: Yogen Shah

बॉबी को इमोशनल होता देखकर फैंस भी उदास हो गए हैं. फैंस बॉबी को हिम्मत और हौसला रखने की सलाह दे रहे हैं. 

Photo: Yogen Shah

बता दें कि 'इक्कीस' धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और एक्टर जयदीप अहलावत अहम रोल में दिखेंगे. 

Photo: Instagram @aapkadharam