Amazon के जरिए आप आज इनाम जीत सकते हैं. Amazon 8 August 2022 को इनाम जीतने का मौका दे रहा है. ये इनाम आपके Amazon Pay Balance में दिया जाएगा. इसके लिए आपको Amazon Quiz में हिस्सा लेना होगा.
क्विज जीतने पर आपको इनाम दिया जाएगा. Amazon पर डेली Quiz होता है जिसके जरिए इनाम जीता जा सकता है. Amazon Daily Quiz में इनाम की राशि हर दिन अलग-अलग होती है. इसमें विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर की घोषणा कल की जाएगी.
आज इनाम की राशि 500 रुपये रखी गई है. इसका यूज आप मोबाइल रिचार्ज से लेकर शॉपिंग तक के लिए कर सकते हैं. Amazon क्विज को खेलने के आपको इसके मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को डाउनलोड करने बाद इसमें आप लॉगिन कर लें. लॉगिन हो जाने के बाद आप क्विज को खेल सकते हैं.
क्विज खेलने के लिए आपको इसके फन सेक्शन में जाना होगा. फन सेक्शन में जाने के बाद आपको डेली क्विज सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको पांच सवालों के सही जवाब देने होंगे. इन सवालों के सही जवाब देने के बाद आप इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं.
1. Which of these cricketers recently scored a century in his 100th ODI match?
जवाब- Shai Hope
2. Russia and Ukraine have both signed a UN backed deal to resume grain exports via which water body?
जवाब- Black Sea
3. Ajay Devgn recently won his 3rd National Award for Best Actor for which film?
जवाब- Tanhaji
4. What is the first name of the author of this book?
जवाब- Joanne
5. In which year was this app launched?
जवाब- 2010