scorecardresearch
 

'...और कितना गिरोगे' शिखर धवन ने शाहिद आफरीदी को लताड़ा, दी ये नसीहत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के बेतुके बयान पर अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने हमला बोला है. धवन ने आफरीदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

Advertisement
X
शिखर धवन ने आफरीदी को लताड़ा.
शिखर धवन ने आफरीदी को लताड़ा.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के बेतुके बयान पर अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने हमला बोला है. धवन ने आफरीदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आफरीदी को लताड़ते हुए कहा कि और कितना गिरोगे...

धवन ने आफरीदी को लताड़ा

धवन ने आफरीदी को निशाने पर लेते हुए लिखा, 'कारगिल में भी हारया था, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे, बेवज़ह कमेंट पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ. हमें हमारी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है. भारत माता की जय! जय हिंद!' धवन ने ये पोस्ट आफरीदी को टैग करते हुए लिखी. 

ओवैसी ने भी दिखाया था आईना

Advertisement

यह भी पढ़ें: शाहिद आफरीदी ने की भारत पर अनर्गल टिप्पणी... तो फूटा असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा, बोले- जोकर का नाम मत लो

क्या बोले थे शाहिद आफरीदी 

आफरीदी ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी से कहा था, 'अगर भारत में कोई पटाखा भी फूटता है तो वे इसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ दिया जाता है. कश्मीर में आपके पास 8 लाख सैनिक हैं, फिर भी ऐसा हुआ. इसका मतलब है कि आप 'बेकार' हैं. लोगों को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं हैं.'

शाहिद आफरीदी ने कहा था, यह आश्चर्यजनक है कि हमले के एक घंटे के भीतर ही उनका मीडिया बॉलीवुड में बदल गया. भगवान के लिए, हर चीज को बॉलीवुड मत बनाओ. उनकी सोच देखिए, वे खुद को शिक्षित कहते हैं. दो क्रिकेटरों ने भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेला है. वे एंबेसडर और बड़े क्रिकेटर रहे हैं, फिर भी वे सीधे पाकिस्तान को दोषी ठहराते हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement