scorecardresearch
 

शाहिद आफरीदी ने की भारत पर अनर्गल टिप्पणी... तो फूटा असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा, बोले- जोकर का नाम मत लो

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने विवादास्पद बयान दिया था. आफरीदी ने पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले का दोष भारतीय सेना पर मढ़ा था. अब एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शाहिद आफरीदी को खरी-खरी सुनाई है.

Advertisement
X
Shahid Afridi and Asaduddin Owaisi (@Getty Images)
Shahid Afridi and Asaduddin Owaisi (@Getty Images)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल (मंगलवार) को आतंकी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी और कुछ लोग घायल भी हुए थे. आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. पूरा देश आतंकियों और उसके आकाओं के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहा है.

आफरीदी पर भड़के AIMIM चीफ ओवैसी

इसी बीच पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हुए भारत पर अनर्गल टिप्पणी की. आफरीदी ने पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले का दोष भारतीय सेना पर मढ़ा था और कहा कि वे आतंकवादियों से अपने नागरिकों की रक्षा करने में असमर्थ हैं.

अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शाहिद आफरीदी को खरी-खरी सुनाई है. ओवैसी ने शाहिद आफरीदी को जोकर कहकर संबोधित किया. ओवैसी से शाहिद आफरीदी के बयान पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि जोकर का नाम मत लो. ओवैसी ने भारत सरकार से पाकिस्तान को FATF सूची में डालने की अपील की.

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को भी खरी-खरी सुनाई. ओवैसी ने पत्रकारों से कहा, 'जब आपकी मां (बेनजीर भुट्टो) पर हमला होता है, तो उसे आतंकवाद कहा जाता है. लेकिन जब हमारी मां और बेटियों को मार दिया जाता है, तो क्या वह आतंकवाद नहीं है.'

Advertisement

'यह भी पढ़ें: 'सिंधु नदी हमारी रहेगी, दरिया में हमारा पानी बहेगा और उनका खून', बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी

शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी से कहा था, 'अगर भारत में कोई पटाखा भी फूटता है तो वे इसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ दिया जाता है. कश्मीर में आपके पास 8 लाख सैनिक हैं, फिर भी ऐसा हुआ. इसका मतलब है कि आप 'बेकार' हैं. लोगों को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं हैं.'

शाहिद आफरीदी ने कहा था, यह आश्चर्यजनक है कि हमले के एक घंटे के भीतर ही उनका मीडिया बॉलीवुड में बदल गया. भगवान के लिए, हर चीज को बॉलीवुड मत बनाओ. उनकी सोच देखिए, वे खुद को शिक्षित कहते हैं. दो क्रिकेटरों ने भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेला है. वे एंबेसडर और बड़े क्रिकेटर रहे हैं, फिर भी वे सीधे पाकिस्तान को दोषी ठहराते हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SAMAA TV (@samaatv)

विवादों में हमेशा रहे हैं आफरीदी

शाहिद आफरीदी पहले भी भारत के खिलाफ विवादास्पद बयान दे चुके हैं. वैसे आफरीदी खेल के दिनों में अपनी उम्र को लेकर भी विवादों में रहे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार आफरीदी का जन्म 1 मार्च 1980 को हुआ था, यानी कि उनकी उम्र 45 साल है. हालांकि साल 2019 में आफरीदी ने खुलासा किया था कि 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 37 गेंदों में शतक जड़ने के समय वह 16 साल के नहीं थे.‌ आफरीदी ने अपने करियर में जहां 48 टेस्ट विकेट हासिल किए. वहीं आफरीदी के नाम पर ओडीआई में 395 और टी20 इंटरनेशनल में 98 विकेट दर्ज हैं. यही नहीं आफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement