scorecardresearch
 

मैम आप बहुत अच्छी हो... पटवारी ने महिला अफसर को वॉट्सएप पर भेजे अश्लील मैसेज

Rajasthan News: राजस्थान के जालोर में एक पटवारी ने महिला अधिकारी के वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे. इस मामले की शिकायत महिला अधिकारी ने थाने जाकर दर्ज कराई. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है. कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया है.

Advertisement
X
पटवारी ने महिला अफसर को भेजे मैसेज. (Representational image)
पटवारी ने महिला अफसर को भेजे मैसेज. (Representational image)

राजस्थान के जालोर में एक महिला अधिकारी को पटवानी के वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे. इस मामले में महिला अधिकारी ने रानीवाड़ा थाने में धामसीन गांव के पटवारी के विरुद्ध केस दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं.

दरअसल, धामसीन गांव का पटवारी 48 वर्षीय रमेश जाट चुरू जिले का रहने वाला है. पटवारी रमेश पूर्व फौजी भी रह चुका है. महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन होना था, इसमें महिला अधिकारी शामिल हुईं. इस शिविर के फोटो पटवारी ने महिला अधिकारी को भेजे और लिखा- 'मैम, आप बहुत अच्छी हो, मुझे प्यार हो गया है.'

महिला अधिकारी ने देर रात आए मैसेज को देखकर एक बार इसलिए इग्नोर कर दिया कि शायद ड्रिंक करके कर दिया होगा, लेकिन पटवारी ने दूसरे दिन सुबह 11 बजे फिर रात वाले मैसेज का जवाब मांगा तो महिला अधिकारी ने मामले की शिकायत तहसीलदार से कर दी.

पटवारी ने तहसीलदार को भी दी धमकी, बोला- आप मेरे प्यार के बीच न आएं

इसके बाद पटवारी ने अपने ही अफसर तहसीलदार को धमका दिया और कहा कि आप मेरे अधिकारी हो, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे प्यार के बीच आएं. इसके बाद पटवारी लगातार वाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेजकर महिला अफसर को परेशान करता रहा.

Advertisement

इस मामले में शुक्रवार की शाम महिला अधिकारी ने पटवारी के विरुद्ध थाने जाकर केस दर्ज कराया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पटवारी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश जाट को निलंबित कर दिया है.

Advertisement
Advertisement