मुस्लिम अगर वोट बैंक है तो फिर मुस्लिम को गुजरात और बिहार में बांटा नहीं जा सकता और राजनीतिक हुनर में माहिर काग्रेस का सियासी सच यही है कि उसने आजादी के बाद से मुस्लिमो को राज्यो में नहीं बांटा. लेकिन पीएम की रेस में सबसे आगे दौड़ते भारतीय राजनीति के नए खिलाडी नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुसलमानों को गुजरात के मुसलमानों के हालात बताकर लुभाने का काम जरूर किया.