scorecardresearch
 

MP: जिस पर लगा किडनैपिंग का आरोप उसी के साथ होटल में मिली लड़की, आरोपी को बताया अपना पति

ग्वालियर के चन्द्रबदनी नाका पेट्रोल पंप से एक लड़की का अपहरण किया गया था. बदमाशों ने लड़की को दिनदहाड़े किडनैप किया और मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गए. इस दौरान लड़की मदद के लिए चीखती चिल्लाती नजर आई थी. पुलिस ने लड़की को आरोपी के साथ होटल के कमरे से बमराद किया है.

Advertisement
X
ग्वालियर से किडनैप की गई थी लड़की (Screengrab).
ग्वालियर से किडनैप की गई थी लड़की (Screengrab).

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिन दहाड़े हुई छात्रा की किडनैपिंग के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. जिस लड़की को किडनैप किया गया था वो गुना के होटल से बरामद की गई. इस सनसनीखेज मामले की सबसे खास बात ये रही की जिस युवक ने लड़की का अपहरण किया था वो भी लड़की के साथ ही होटल में रह रहा था. 

दिनदहाड़े किया गया था लड़की का किडनैप

दरअसल, ग्वालियर के चन्द्रबदनी नाका पेट्रोल पंप से एक लड़की का अपहरण किया गया था. बदमाशों ने लड़की को दिनदहाड़े किडनैप किया और मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गए. इस दौरान लड़की मदद के लिए चीखती चिल्लाती नजर आई थी.

इस सनसनीखेज वारदात ने ग्वालियर पुलिस के होश उड़ाकर रख दिए. पुलिस घटना को किडनैपिंग मानकर कार्रवाई में जुट गई, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने मामले की जांच शुरू की वैसे-वैसे कहानी से पर्दा उठाने लगा.

पुलिस की जांच में सामने आया कि 19 साल लड़की और आरोपी युवक रोहित कुशवाह पिछले तीन साल से संपर्क में थे. दोनों ने मिलकर घरवालों को चकमा देने की साजिश रची थी.

प्लान के मुताबिक, पहले रोहित ने अपने साथी के साथ मिलकर लड़की को चंद्रबदनी नाका पेट्रोल पंप से अगवा किया. सभी को लगे की किडनैपिंग सच्ची है तो लड़की ने मदद के लिए चिल्लाया भी. दोनों युवक लड़की को बाइक पर बिठाकर साथ ले गए. 

Advertisement

युवती के अपहरण के बाद मौके पर पुलिस.

आरोपी के साथ पत्नी बनकर होटल में ठहरी हुई थी लड़की

ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की को दिनदहाड़े किडनैप किया गया है. सूचना मिलते ही आईजी डी श्रीनिवास वर्मा, एसपी राजेश सिंह चंदेल सक्रिय हो गए. इलाके के CCTV फुटेज तलाशे गए. सामने आया कि बाइक सवार लड़की को लेकर गुना की तरफ गए हैं.

पुलिस को पता चला कि दोनों युवकों ने रास्ते में बाइक छोड़ी और लड़की को साथ में लेकर बस के जरिए गुना पहुंचे फिर यहां पर होटल में रूम लेकर ठहरे हुए थे. लड़की ने रोहित को अपना पति बताया था.

देखें वीडियो...

एसपी ने कही यही बात

मामले पर जानकारी देते हुए ग्वालियर एसपी विजय खत्री ने बताया कि आरोपी की मोबाइल लोकेशन भी ट्रेक की गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों युवक और लड़की को होटल से बरामद किया. 

एसपी ने आगे कहा कि लड़की और युवक पिछले तीन साल संपर्क में थे. दोनों ने ही मिलकर किडनैपिंग की झूठी कहानी बनाई थी. तीनों को पकड़ लिया गया है. लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement