scorecardresearch
 

30 सेकेंड में बच्ची को मारे 10 थप्पड़... होमवर्क नहीं करने पर UP में महिला टीचर ने क्रूरता से पीटा

पांच साल की बच्ची की बेरहमी से पिटाई करने के बाद जब परिजनों ने शिकायत की तो तब महिला टीचर को अपनी गलती का अहसास हुआ. अब शिक्षा विभाग इस मामले में एक्शन लेने जा रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिक्षिका ने पांच साल की बच्ची की स्कूल में बेरहमी से पिटाई की
  • इस मामले में शिक्षा विभाग सख्त, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

होमवर्क नहीं करने पर पांच साल की बच्ची के साथ महिला टीचर की क्रूरता यूपी के उन्नाव में सामने आई है. असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षिका ने होमवर्क नहीं करने पर मासूम पर दनादन थप्पड़ बरसाए. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक, महज 30 सेकेंड में टीचर ने मासूम को 10 थप्पड़ जड़ दिए.

हैरान कर देने वाली इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया. आम दिनों की तरह इस्लाम नगर के रहने वाले रमेश कुमार की बेटी 9 जुलाई को स्कूल गई थी. किसी कारणवश वह होमवर्क पूरा नहीं कर पाई. इससे शिक्षा मित्र सुशील कुमारी का पारा चढ़ गया. उन्होंने मासूम की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि टीचर ने 30 सेकेंड में बच्ची को 10 थप्पड़ मारे. इस घटना से क्लास में भी बच्चे सहम गए.

शिक्षिका की इस करतूत को पास में ही मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया. छुट्टी के बाद जब बच्ची घर पहुंची तो उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे. परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षिका से इसकी शिकायत की. उस वक्त महिला टीचर ने अपनी गलती मान ली और भविष्य में इस तरह की कोई गलती नहीं करने का वादा किया. 

Advertisement

इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों ने तुरंत एक्शन लिया. वायरल वीडियो की जांच करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे  और जांच की. इधर, CDO आईएस दिव्यांशु पटेल  बताया कि इस वीडियो पर संज्ञान लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई है. इस प्रकरण की जांच कर मंगलवार शाम तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद कानून के मुताबिक जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट: विशाल चौहान)

 

Advertisement
Advertisement