scorecardresearch
 

झांसी में यूरेनियम भंडार मिलने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में प्रदेश के खनिज विभाग द्वारा किये गये खनन के दौरान यूरेनियम के भंडार मिलने के उम्मीद जगी है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में प्रदेश के खनिज विभाग द्वारा किये गये खनन के दौरान यूरेनियम के भंडार मिलने के उम्मीद जगी है.

भू. तत्व एवं खनिकर्म मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने बताया कि झांसी जिले के खजराहा बुजुर्ग गांव की काबरेनेटाइट चट्टानों में पहली बार रेयर अर्थ एलीमेंट्स :आरईई: पाया गया है. उन्होंने बताया कि आरईई में महत्वपूर्ण 17 तत्वों का समूह होता है, जिसमें यूरेनियम की मात्रा 27 ग्राम प्रति टन तक आंकी गयी है.

कुशवाहा ने बताया कि आरईई देश के केवल तीन राज्यों.. गुजरात, तमिलनाडु एवं आन्ध्रप्रदेश में पाया जाता है. इन तत्वों का पूरे विश्व में उपयोग बहुतायत में होता है.

उन्होंने बताया कि आरईई तत्वों में लेन्थिनम, सीरियम, समेरियम एवं नियोडियम प्रमुख तत्व है. इनका विशेषकर उपयोग आटो मोबाइल पार्टस, रडार, लेजरबीम, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क एवं पेट्रोलियम रिफाइनरी में किया जाता है.

Advertisement

कुशवाहा ने बताया कि विश्व का 95 प्रतिशत आरईई का उत्पादन चीन द्वारा किया जाता है. प्रदेश में इन महत्वपूर्ण तत्वों का मिलना अत्यन्त महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement