scorecardresearch
 

ईरान द्वारा यूरेनियम संवर्धन अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का उल्लंघन: अमेरिका

अमेरिका के ओबामा प्रशासन ने कहा है कि ईरान द्वारा 20 फीसदी तक यूरेनियम का पुन: संवर्धन अंतरराष्ट्रीय बाध्यताओं का सरासर उल्लंघन है.

Advertisement
X

अमेरिका के ओबामा प्रशासन ने कहा है कि ईरान द्वारा 20 फीसदी तक यूरेनियम का पुन: संवर्धन अंतरराष्ट्रीय बाध्यताओं का सरासर उल्लंघन है.
सार्वजनिक मामलों के सहायक विदेश मंत्री पी जे क्राउले ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि बीस फीसदी तक यूरेनियम के पुन: संवर्धन के लिए उठाया जाने वाला कोई कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विभिन्न प्रस्तावों के दायित्वों का उल्लंघन है.’’ क्राउले ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सोचते हैं कि उन्हें वापस आना चाहिए और सकारात्मक रूप से उस प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए, जिसमें हम उन्हें नागरिक परमाणु कार्यक्रम के दायरे में उनकी जरूरतों के मुताबिक उनकी मदद करेंगे. उन्हें अपने समग्र परमाणु कार्यक्रम और मंशा के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आश्वस्त कराना चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में जो कार्य जारी है और जिस प्रकार के बयान दिये जा रहे हैं, दोनों परस्पर विरोधी हैं. वास्तव में ईरान का यह दावा सवाल उठाने लायक है कि उनकी मंशा शांतिपूर्ण है.’’ विरोध प्रदर्शन को प्रतिबंधित करने के ईरान के गुरुवार के निर्णय को क्राउले ने कठोर करार दिया. ‘‘मेरा मानना है कि कल जो कुछ आपने देखा वह ईरान सरकार का एक सख्त कदम है. यह ईरान के लोगों को दबाने वाला है.’’

Advertisement
Advertisement