scorecardresearch
 

चीन ने 50 किलो यूरेनियम पाक को दिया

चीन ने सन् 1982 में ‘खुद से बनाएं’ किट (डू.इट.योरसेल्फ किट) के साथ पाकिस्तान को दो परमाणु बम बनाने लायक यूरेनियम मुहैया करायी कि वह जैसे चाहे उसका इस्तेमाल करे.

Advertisement
X

चीन ने सन् 1982 में ‘खुद से बनाएं’ किट (डू.इट.योरसेल्फ किट) के साथ पाकिस्तान को दो परमाणु बम बनाने लायक यूरेनियम मुहैया करायी कि वह जैसे चाहे उसका इस्तेमाल करे.

वाशिंगटन पोस्‍ट ने किया खुलासा
वाशिंगटन पोस्ट ने कुख्यात पाकिस्तानी वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान का हवाला देते हुए कहा कि परमाणु प्रसार की यह जानबूझकर की गयी हरकत सन् 1976 में तत्कालीन चीनी नेता माओ त्से तुंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुए गुप्त परमाणु करार का हिस्सा थी.

50 किलोग्राम युरेनियम दिया गया
खान ने पाकिस्तान के परमाणु बम कार्यक्रम के 11 पृष्ठीय गुप्त उल्लेख में लिखा ‘मेरे निजी अनुरोध पर चीनी मंत्री. ने हमें हथियार बनाने लायक 50 केजी (किलोग्राम) बम श्रेणी का संवर्धित यूरेनियम दिया जो दो हथियारों के लिये पर्याप्त था. दैनिक के अनुसार गैरकानूनी परमाणु व्यापार के लिये जनवरी 2004 में अपनी हिरासत के बाद खान ने पाकिस्तान के खुफिया तंत्र के लिये यह नोट तैयार किया.

अखबार ने कहा कि उसने खान की विस्तृत जानकारी फिनान्शियल टाइम्स के पूर्व पत्रकार साइमन हेन्डरसन से ली. वह इस समय निकट वाशिंगटन इंस्टीट्यूट फार निअर ईस्ट पालिसी के वरिष्ठ फैलो हैं. उन्होंने तब खान से संवाद बनाये रखा था.

Advertisement
Advertisement