scorecardresearch
 

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार का कारण आसाराम का श्राप?

तीन राज्यों में भगवा क्या फहरा जोधपुर जेल में बंद आसाराम को लग रहा है कि उनके श्राप का ही असर है कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों में चारों खाने चित हो गई. जोधपुर सेशन कोर्ट में पेशी पर आये आसाराम ने कहा, 'जनता और भगवान सब जानते है कि सच क्या है और सच की ही जीत हुई है. जो हो रहा है वो भी अच्छा ही हो रहा है.'

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

तीन राज्यों में भगवा क्या फहरा जोधपुर जेल में बंद आसाराम को लग रहा है कि उनके श्राप का ही असर है कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों में चारों खाने चित हो गई. जोधपुर सेशन कोर्ट में पेशी पर आये आसाराम ने कहा, 'जनता और भगवान सब जानते है कि सच क्या है और सच की ही जीत हुई है. जो हो रहा है वो भी अच्छा ही हो रहा है.'

खुद को सत्यराम मान रहे हैं आसाराम
आसाराम पर यौन शोषण का आरोप है और पुलिस की तफ्तीश में उनका गुनाह साबित हुआ. यही वजह है की आसाराम को जेल से रिहाई नहीं मिल रही है लेकिन आसाराम को लगता है कि अब भी उनके शब्दों की धार में कमी नहीं आई है. आसाराम को लगता है कि तीन राज्यों में बीजेपी की जीत उनकी वजह से हुई है. यानी यौन शोषण के आरोपी आसाराम खुद को सत्यराम और कांग्रेस की हार का कारण मान रहे हैं. उन्हें लगता है कि तीन राज्यों कांग्रेस को ध्वस्त करने वाली जनता उनकी मुरीद है. उनका मानना है कि कांग्रेस को भगवान ने उनके साथ किए गए सरकार के व्यवहार का फल दिया है.

लेकिन आसाराम यह बात भूल रहे हैं कि कानून सबूत को आधार मानता है ना कि तर्क को. अदालत ने पुलिस से वह वीडियो भी मांगा है जो आसाराम के चेले शिवा के मोबाइल से मिला था. इन वीडियो में आसाराम के काले कारनामे छुपे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement