scorecardresearch
 

इस्लाम अपनाया, प्लॉट मिला, पति को धमकाया... क्या अंजू ने बंद कर लिए इंडिया लौटने के रास्ते?

राजस्थान के भिवाड़ी से अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू को वहां के बिनजेसमैन ने आवासीय भूखंड देने को कहा है, इसी के साथ नौकरी भी देने की बात कही. अंजू से जब उसके पति अरविंद ने कॉल पर बात की तो अंजू ने अरविंद को धमकियां देते हुए गाली-गलौज किया. ऐसे में क्या अब अंजू पाकिस्तान से भारत आएगी?

Advertisement
X
पाकिस्तान में अंजू को मिला तोहफा.
पाकिस्तान में अंजू को मिला तोहफा.

भारत से पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाकर फातिमा बन चुकी अंजू को पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने रहने के लिए आवासीय भूखंड देने को कहा है. इसी के साथ उसे नौकरी भी देने की बात कही है. इसी बीच अंजू ने पति अरविंद को कॉल पर धमकियां देते हुए गाली-गलौज किया. ऐसे में सवाल उठता है कि अब क्या अंजू वापस भारत आएगी?

अंजू और नसरुल्ला का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंजू और नसरुल्ला को रिश्तेदार और परिजन निकाह के बाद गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं. अंजू ने फातिमा बनकर नसरुल्ला से कर निकाह किया था. अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद रोजाना एक के बाद एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो चर्चा में है.

हालांकि अंजू खुद अभी तक शादी से इनकार करती रही है. उसका कहना है कि वह जल्द भारत लौटेगी. लेकिन नए वीडियो ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि अंजू बार-बार झूठ क्यों बोल रही है.

पाकिस्तान की इस कंपनी ने घर बैठे सैलरी का किया वादा

पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा है कि उनकी पाक सिटी कंपनी रियल एस्टेट का बिजनेस करती है. अब्बासी ने कहा कि हमारे बोर्ड मेंबर्स ने तय किया है कि अंजू उर्फ फातिमा को शहर में 10 मरला (272.251 वर्ग फीट) साइज का प्लॉट घर के लिए दिया जाए, साथ ही पाकिस्तान में भारतीय महिला के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही उसे पाक स्टार ग्रुप नौकरी भी देगा और घर बैठे सैलरी मिलेगी.

Advertisement

रिश्तेदार और परिजनों ने दिए गिफ्ट

वीडियो में अंजू और नसरुल्ला दिख रहे हैं, जिन्हें रिश्तेदार और परिजन गिफ्ट दे रहे हैं. इस वीडियो में एक व्यक्ति अंजू के डॉक्यूमेंट्स भी चेक करते हुए दिखाई दे रहा है. 

दो दिन पहले अंजू नसरुल्ला और उसके साथियों के साथ खाना खाते हुए एक वीडियो में दिखाई दी थी, जबकि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में महिलाओं को पुरुषों के साथ बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं होती है. वहां मुस्लिम कट्टरपंथियों का महिलाओं के ऊपर पाबंदी होती है कि वह पुरुषों के साथ इस तरीके से खुलेआम खाना नहीं खा सकती है, लेकिन अंजू के मामले में विशेष छूट मिल रही  है.

21 जुलाई को भिवाड़ी से चली गई थी अंजू

दरअसल, बीते 21 जुलाई को राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर घर से चली गई थी. अंजू ने पति से कहा था कि वो अपनी सहेली से मिलने जयपुर जा रही है. पति से झूठ बोलकर अंजू पहले दिल्ली पहुंची. दिल्ली से वह अमृतसर गई और फिर वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई. सफर के दौरान अंजू अपने पति अरविंद से वॉट्सएप पर बात करती रही.

यहां देखें Video

Advertisement

अंजू जब पाकिस्तान पहुंच गई तो उसने पति अरविंद को बताया कि वह लाहौर पहुंच गई है. कुछ दिनों वापस आ जाएगी. अंजू ने अरविंद से यह भी कहा था कि इस बारे में ज्यादा किसी को कुछ नहीं बोलना है. उसने कुछ दस्तावेजों के बारे में भी बात करते हुए कहा था कि वे दस्तावेज किसी को न देना.

यह भी पढ़ें 'सीमा हैदर जैसा नहीं मेरा मामला, 2 दिन में लौट आऊंगी', दोस्ती में पाकिस्तान पहुंची अंजू से Exclusive बातचीत

अंजू नसरुल्ला

पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला के घर पहुंची थी अंजू

पाकिस्तान पहुंचने के बाद 34 साल की अंजू का फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला उसे रिसीव करने पहुंचा. 29 साल का नसरुल्ला मेडिकल लाइन में काम करता है. वह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहता है. अंजू नसरुल्ला के घर पहुंची और वहां पहले उसने कहा कि वह नसरुल्ला से मिलने आई है. अंजू और नसरुल्ला दोनों ने साथ घूमे, जिसके वीडियो भी सामने आए. इसके बाद अंजू ने कहा कि वह नसरुल्ला से प्यार करती है.

भिवाड़ी में पिता के पास हैं अंजू के दो बच्चे

अंजू और नसरुल्ला के बीच बातचीत का सिलसिला फेसबुक के जरिए साल 2020 में शुरू हुआ था. दोनों पहले मैसेंजर पर बात करते थे. इसके बाद नंबर एक्सचेंज किए और वॉट्सएप पर बात करने लगे. तीन साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. इसके बाद अंजू ने पाकिस्तान जाने के पूरे दस्तावेज तैयार कराए और वह वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई. बता दें कि अंजू शादीशुदा है. उसके दो बच्चे हैं, जो भिवाड़ी में रहते हैं. अंजू के पति अरविंद ने बताया कि अंजू ने विदेश में नौकरी के नाम पर दो साल पहले पासपोर्ट बनवाया था. उसे नहीं पता था कि अंजू पाकिस्तान पहुंच जाएगी.

Advertisement

पाकिस्तान में अपनाया इस्लाम, अंजू से बनी फातिमा

नसरुल्ला के पास पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने इस्लाम अपना लिया है. इसके बाद वह फातिमा बन चुकी है.उसने नसरुल्ला से जिला कोर्ट में निकाह कर लिया है. इसका निकाहनामा भी सामने आ चुका है. पाकिस्तान के मालकुंड डिवीजन के डीआइजी नासिर महमूद दस्ती ने दोनों की शादी की पुष्टि की थी. दोनों की शादी सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की कोर्ट में हुई थी.

यह भी पढ़ेंः 'अंजू को देख और भी अपनाएं इस्लाम...' PAK स्टार कंपनी के मालिक ने गिफ्ट किया प्लॉट, घर बैठे सैलरी देने का भी ऐलान

अंजू ने पाकिस्तान के दीर खास में पहुंचकर कहा था कि वह नसरुल्लाह से प्यार करती है. उनकी बातचीत फेसबुक पर हुई, जिसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी के बाद उसने देश छोड़कर पाकिस्तान जाने का फैसला किया. अंजू टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान पहुंची है. अंजू पहले रावलपिंडी पहुंची, जहां से 22 जुलाई को नसरुल्लाह अंजू को दीर अपर लेकर पहुंचा. नसरुल्लाह ऊपरी दीर के कुलशो गांव का रहने वाला है.

Advertisement
Advertisement