scorecardresearch
 

पहरेदार पिया की: 9 साल के लड़के से 19 की लड़की की शादी, बवाल के बाद बदली कहानी

'पहरेदार पिया की' पर लंबे समय से चल रहा विवाद खत्म होने वाला है. शो के मेकर्स ने इस झंझट से निकलने का फॉर्मूला निकाल लिया है. अब शो में दिखाया जाएगा बड़ा लीप

Advertisement
X
पहरेदार पिया की का एक सीन
पहरेदार पिया की का एक सीन

अपने कंटेंट की वजह से विवादों में छाए कंट्रोवर्शियल शो पहरेदार पिया की में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो को लेकर हो रहे तमाम विवादों के मद्देनजर मेकर्स ने इस झंझट से निपटने का नया फॉर्मूला निकाला है. शो के मेकर्स ने कहानी में लीप लेने का फैसला किया है. जिसके बाद अब रतन को 9 साल की बजाए 21 साल का दिखाया जाएगा जबकि दीया की उम्र 30 साल कर दी जाएगी.

बता दें, कंटेंट की वजह से इस शो पर बंद होने की तलवार लटक रही थी. अब कहानी में दीया, रतन और अभय का रोल निभाने वाले सुयश राय के बीच लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा. जब से ये शो लॉन्च हुआ है तब से शो के मेकर्स और स्टारकास्ट इसे लेकर सफाई ही देते नज़र आ रहे हैं. कई टीवी सेलेब्स ने भी शो के कंटेंट की खुलकर आलोचना की है.

Advertisement

9 साल के बच्चे का 18 साल की लड़की के साथ हनीमून, शो के खिलाफ कैंपेन शुरू

वहीं शो को बंद कराने के लिए एक ऑनलाइन याचिका भी दर्ज की गई है. सीरियल से जुड़े कई सीन्स को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है. इस शो में 9 साल के लड़के रतन और 18 साल की लड़की दीया की शादी दिखाई गई है, जो कि विवाद का मसला बना हुआ है.

ख़बरें ये भी हैं कि शो को कम टीआरपी का भी सामना करना पड़ रहा है, जो कि मेकर्स का सिरदर्द बनी हुई है. हाल ही में ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल (BCCC) ने सोनी चैनल को इस शो का टाइम स्लॉट बदलने का फरमान सुनाया था. जिसके बाद अब यह शो रात 8.30 की बजाए 10 बजे दिखाया जाएगा.

आ रहा है नया शो, 9 साल के बच्चे से होगी 18 साल की लड़की की शादी

 

Advertisement
Advertisement