टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही सोनी के शो बेहद की ये साइकोलवर एक नए अधूरा अलविदा में एक बार फिर रोमांटिक किरदार प्ले करती नजर आएंगी.
जी हां जेनिफर के आने वाले शो की कुछ फोटोज उनके फैंस ने ट्विटर पर शेयर की हैं. इन फोटोज में उनके साथ एक्टर हर्षद चोपड़ा नजर आ रहे हैं. शो कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.
बेहद जल्द होगा ऑफ एयर, इस सुपरस्टार का शो करेगा रिप्लेस
EXCLUSIVE
Glimpse into Jennifer Winget's Upcoming New show "Adhura Alvida" 😀😀@jenwinget @ChopdaHarshad #Beyhadh pic.twitter.com/SKFzmQ1NU9
— JenniferWingetTeam (@JenWingetTeam) August 14, 2017
शो की कहानी को राजेश खन्ना की हिट फिल्म कटी पतंग से ली गई है. जेनिफर इस शो में एक विधवा का रोल प्ले करती नजर आएंगी. जेनिफर फिलहाल इस शो की शूटिंग कर रही हैं और इसी के साथ वह पहली बार एक्टर हर्षद के साथ काम कर रही हैं. शो अक्टूबर से ऑन-एयर हो सकता है.
14 साल में 25 ट्रांसफर झेल चुकीं है ये तहसीलदार, KBC में जीती थी 50 लाख रुपए
बता दें कि जेनिफर फिलहाल सोनी के शो बेहद में एक साइको लवर की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस शो में उनके साथ कुशाल टंडन लीड रोल निभा रहे हैं.