scorecardresearch
 

बिग बॉस 10: मोना नहीं ये सदस्य हो रहा है घर से बाहर

खबरें थी कि इस बार घर से मोनालीसा एलिमिनेट होंगी लेकिन ऐसा नही हुआ. इस वीएंड पर घर का ये सदस्य सलमान के घर को कह देगा अलविदा..

Advertisement
X
गौरव चोपड़ा हुए घर से बाहर
गौरव चोपड़ा हुए घर से बाहर

नए साल पर बिग बॉस के घर से पहला एलिमिनेशन हो रहा है. एक और सदस्य को बाहर जाना पड़ेगा और वो हैं गौरव चोपड़ा. पिछले हफ्ते एलिमिनेशन से बचने के बाद इस हफ्ते गौरव को सलमान का घर छोड़ना होगा.

बिग बॉस 10: 'वीकएंड वार' में सलमान के साथ लगेगा कॉमेडी का तड़का

खबरें थी की मोनालीसा इस बार के एलिमिनेशन में घर से बाहर हो जाएंगी लेकिन अब ऐसा नही है. इस हफ्ते भी घर में बानी, गौरव और मोना नॉमिनेट हुए. जिसके बाद इस रविवार गौरव चोपड़ा घर से बाहर हो जाएंगे.

Bigg Boss 10: ये कंटेस्टेंट्स जाना चाहते हैं घर से बाहर

पिछले हफ्ते भी ये तीनों नॉमिनेट हुए थे लेकिन सलमान खान के बर्थडे और क्रिसमस को देखते हुए किसी को घर से बाहर नही जाना पड़ा लेकिन इस हफ्ते किसी सदस्य को घर से बाहर जाना होगा. प्रियंका जग्गा को घर से निकालने के बाद नए साल पर ये पहला एलिमिनेशन  होगा.

Advertisement


Advertisement
Advertisement