scorecardresearch
 

संकट में Bigg Boss 15, वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहले कोरोना पॉजिटिव हुए Abhijeet Bhichukale

अभिजीत तो शो में एंट्री करने से पहले ही बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब मेकर्स ने राखी सावंत को घर में भेजने का फैसला किया है. राखी अब देवोलीना और रश्मि देसाई के साथ बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी और अपने एंटरटेनमेंट का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी.  

Advertisement
X
अभिजीत
अभिजीत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शो में एंट्री से पहले अभिजीत को हुआ कोरोना
  • शो में अब एंट्री नहीं करेंगे अभिजीत
  • राखी सावंत की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस 15 के हिट शो को लगता है किसी की नजर लग गई है. शो पहले से ही टीआरपी की लिस्ट में बुरी तरह पिछड़ गया है और अब शो के मेकर्स को एक ओर झटका लग गया है. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रहे अभिजीत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद लास्ट मोमेंट पर उनकी एंट्री कैंसिल कर दी गई है. 

शो में शामिल नहीं होंगे अभिजीत

अभिजीत रश्मि देसाई और देवोलीना के साथ बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले थे और कुछ दिन से क्वारंटाइन में थे. लेकिन अभिजीत की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में अभिजीत अब शो में एंट्री नहीं करेंगे. 

अभिजीत की जगह राखी सावंत लेंगी शो में एंट्री
अभिजीत तो शो में एंट्री करने से पहले ही बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब मेकर्स ने राखी सावंत को घर में भेजने का फैसला किया है. राखी अब देवोलीना और रश्मि देसाई के साथ बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी और अपने एंटरटेनमेंट का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी.  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Pooja Hegde ने मालदीव में लिए Scuba Diving के मजे, व्हाइट मोनोकनी में समंदर के अंदर दिए पोज

उर्फी ने कंफर्म की शो में राखी की एंट्री
शो में राखी सावंत की एंट्री को उनकी फ्रेंड और बीबी ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने भी कंफर्म कर दी है. उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर राखी सावंत की फोटो शेयर करके लिखा है- राखी बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रही हैं. अब आएग मजा.

Advertisement
उर्फी जावेद इंस्टा स्टोरी

राखी की वजह से देवोलीना और रश्मि की एंट्री में हुई देरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी इस समय क्वारंटाइन में हैं और वो अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद ही शो में रश्मि और देवोलीना के साथ ही एंट्री करेंगी. रश्मि और देवोलीना की एंट्री में भी इसलिए देरी हो गई है, क्योंकि वो अब राखी का क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने पर ही एक्ट्रेस के साथ शो में शामिल होंगी.

 

Advertisement
Advertisement