बिग बॉस 11 के घर में लड़ाई-झगड़े के अलावा भी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट मस्ती करते दिखे. घर में हितेन तेजवानी बने राजा की दोनों रानियां शिल्पा शिंदे और अर्शी खान राजा को इंप्रेस करने में लगी हुई हैं. वहीं अर्शी टास्क जीतने के लिए हितेन को किस कर लेती है. वैसे बता दें कि इस टास्क को अर्शी की टीम जीत चुकी है.
हितेन को किस करने के बाद अर्शी घरवालों को आकर बताती है कि उसने हितेन को किस किया है. वहीं हितने इतना शरमा जाते हैं कि घरवालों से आंख मिलाकर बात भी करने से कतराते हैं.
हिना खान को पीछे छोड़ बिग बॉस के पहले कप्तान बनेंगे विकास गुप्ता !
राजा और रानी के टास्क में अर्शी को खुद को अच्छी रानी साबित करना था और राजा को अपने चार्म का जादू भी दिखाना था. शिल्पा इस बात से अंजान रहती है कि अर्शी खुद को अचछी रानी साबित करने के लिए हितेन को किस भी कर सकती है.
King @tentej announces Queen Arshi Khan's team as the winner of the task! #BB11
— COLORS (@ColorsTV) October 11, 2017
वहीं कैप्टेंसी टास्क को विकास जीत चुके हैं और घर के पहले कैप्टन बनते ही विकास ने हिना को जेल भेजने की तैयारी कर ली है. वहीं हिना ने विकास के कैप्टन बनने का विरोध किया है. अब आगे आने वाले एपिसोड में विकास और क्या-क्या कहर ढाएंगे ये देखना मजेदार होगा.
Bigg Boss11 के पहले एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुईं 'भाभी जी', छलक गए आंसू
And, here we have our new captain! Vikas Gupta emerges a clear winner in the captaincy task! #BB11@iamappyfizz pic.twitter.com/IRDMQEWEQQ
— COLORS (@ColorsTV) October 12, 2017